Jaipur- Young man’s head was broken and 12 thousand rupees were taken | जयपुर- युवक का सिर फोड़कर लूट ले गए 12 हजार, बाल – बाल बची जान

जयपुरPublished: Jan 16, 2024 07:31:01 pm
जयपुर. दुख की बात है कि अपने जयपुर में क्राइम के केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आप सजग रहे। 14 जनवरी को दो बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
जयपुर. मकर संक्रांति के दिन यानि 14 जनवरी को दो बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।
जहां एक तरफ 14 जनवरी को हम सभी मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मना रहे थे उसी वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना जयपुर गोनेर रोड के आसपास की बताई जा रही है। खो नागोरियान निवासी रिजवान ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि 14 जनवरी की रात कानोता से घर लौटते समय उसे कुछ बदमाशों ने गोनेर रोड के पास रोक लिया और फिर गाड़ी से बाहर निकाला। और तो और उसके सिर पर सरिया से वार कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद जेब में पड़े 12 हजार रुपए बदमाश लूट ले गए।
दोनों बदमाशों ने उसे लहूलुहान हालत में छोड़ दिया और भाग खड़े हुए। मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके सिर पर 5 टांके आए हैं। किसी तरह पीड़ित की जान बच पाई है।