Jaipurites are being trained under the supervision of experts Pai Summ | एक्सपर्ट की निगरानी में हो रही जयपुराइट्स की ट्रेनिंग पाई समर कैम्प
जयपुरPublished: May 24, 2023 06:06:32 pm
3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
एक्सपर्ट की निगरानी में हो रही जयपुराइट्स की ट्रेनिंग पाई समर कैम्प
पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से पाई समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों के साथ युवा भाग लेकर अपने समय का सदुपयोग कर रहे है। जयपुराइट्स में समर कैम्प को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 3 जून तक चलने यह कैम्प मानसरोवर स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल, मालवीय नगर स्थित ज्ञान विहार स्कूल और विद्याधर नगर स्थित धारव हाई स्कूल में आयोजित किया जा रहा है।
जयपुराइट्स की गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने और सदुपयोग के लिए पाई की ओर से 40 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे है। जिसमें जयपुराइट्स की आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस, डिजिटल मार्केटिंग, पर्सनालिटी डवलपमेंट, कुकिंग, डांस, शूटिंग, सेल्फ डिफेंस, स्कैच कोडिंग, टर्टल ग्राफिक्स में सबसे ज्यादा रूचि नजर आ रही है।