Jaipur’s craftsman Laxman Vyas prepared the Ashoka pillar installed in | जयपुर के शिल्पकार लक्ष्मण व्यास ने तैयार किया संसद भवन में लगा अशोक स्तंभ
जयपुरPublished: May 27, 2023 08:38:42 pm
देश का नया संसद भवन बन कर तैयार हो चुका है, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि संसद भवन की इमारत पर स्थापित किए गए अशोक स्तंभ बनाने का काम राजस्थान के जाने माने शिल्पकार और राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मणव्यास ने किया था।
जयपुर के शिल्पकार लक्ष्मण व्यास ने तैयार किया संसद भवन में लगा अशोक स्तंभ
देश का नया संसद भवन बन कर तैयार हो चुका है, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन को देश को समर्पित करेंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि संसद भवन की इमारत पर स्थापित किए गए अशोक स्तंभ बनाने का काम राजस्थान के जाने माने शिल्पकार और राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मणव्यास ने किया था। अपनी खुशी का इजहार करते हुए लक्ष्मण व्यास ने बताया कि संसद भवन पर स्थापित अशोक स्तंभ को तैयार करने में उन्हें 5 महीने का वक्त लगा था। इस दौरान उनकी 40 लोगों की टीम ने दिन-रात एक करके इसे तैयार किया। मूर्ति को खास तौर पर जंग रोधक बनाया गया है, जिसमें नब्बे फीसदी तांबे और दस प्रतिशत टीन का इस्तेमाल किया गया, जिससे सालों तक स्टेच्यू को कोई नुकसान ना हो। मूर्ति को बनाने के बाद इसे अलग-अलग 150 टुकड़ों में दिल्ली ले जाकर असेंबल किया गया।