जयपुर की ‘त्यौहार स्विट्स’ ने बनाई भारत की सबसे महंगी मिठाई, ‘स्वर्ण प्रसादम’ की कीमत 1.11 लाख रूपए प्रति किलो, दिवाली पर मचा धमाल!

Last Updated:October 18, 2025, 18:25 IST
दिवाली के मौके पर जयपुर की ‘त्यौहार स्विट्स’ ने मिठाइयों की दुनिया में तहलका मचा दिया है. प्रतिष्ठान की मालिक अंजली जैन द्वारा तैयार की गई ‘स्वर्ण प्रसादम’ नामक मिठाई की कीमत ₹1.11 लाख प्रति किलो है, जो भारत की अब तक की सबसे महंगी मिठाई मानी जा रही है. चिलगोज़ा, सोना, चांदी, केसर और स्वर्ण भस्म से बनी यह मिठाई ज्वेलरी बॉक्स में पैक की जाती है. साथ ही, पटाखों की शेप में बनी अनोखी मिठाइयों और 24 कैरेट गोल्ड वर्क वाले कलेक्शन ने इस बार दिवाली की मिठास को प्रीमियम टच दे दिया है.
दिवाली के त्योहार पर इस समय बाजारों में मिठाइयों की जबरदस्त मांग है. जयपुर, अपनी स्वादिष्ट और महंगी मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है. खासकर “त्यौहार स्विट्स” नामक प्रतिष्ठान, जो अपनी बेशकीमती मिठाइयों के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है. इस बार दिवाली पर त्यौहार स्विट्स ने कुछ बेहद महंगी मिठाइयां तैयार की हैं, जिनकी कीमत हज़ारों से लेकर लाखों रुपये प्रति किलो तक है. यहां स्वर्ण प्रसादम, स्वर्ण भस्म, चांदी भस्म और ड्रायफ्रूट्स से बनी प्रीमियम मिठाइयां तैयार की गई हैं, जिन्हें लोग बड़े उत्साह से खरीद रहे हैं. त्यौहार स्विट्स की यह दुकान जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र में स्थित है.
इस बार दीपावली के अवसर पर त्यौहार स्विट्स ने ‘स्वर्ण प्रसादम’ नामक विशेष मिठाई तैयार की है, जो न केवल जयपुर, बल्कि पूरे भारत की सबसे महंगी मिठाई मानी जा रही है. इसकी कीमत 1,11,000 रुपये प्रति किलो है, मिठाई की कीमत सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस विशेष मिठाई को त्यौहार स्विट्स की मालिक अंजलि जैन ने तैयार किया है. इसकी खास बात यह है कि इसका बेस पूरी तरह चिलगोज़ा से बना है. इसके अलावा इसमें सोना, चांदी, केसर, और जैन मंदिरों में उपयोग होने वाले विशेष वर्क का प्रयोग किया गया है. मिठाई की ऊपरी परत को स्वर्ण भस्म से ग्लेज़ किया गया है. इसकी प्रीमियम कीमत के चलते इस मिठाई की पैकिंग भी ज्वेलरी बॉक्स में की जाती है, जो इसे और भी खास बनाती है.
त्यौहार स्विट्स पर तैयार की गई दूसरी सबसे महंगी मिठाई की बात करें तो वह है ‘स्वर्ण भस्म भारत’, जिसकी कीमत 85,000 रुपये प्रति किलो है. इस मिठाई के एक पीस की कीमत 1,750 रुपये है, जो इसे स्वाद के साथ-साथ एक प्रीमियम मिठाई भी बनाती है. यदि इसकी बनावट की बात करें, तो यह मिठाई खास तौर पर असली ममरे (मामरे) से तैयार की जाती है. इसमें आयुर्वेदिक स्वर्ण भस्म का उपयोग किया जाता है, जो शरीर के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. साथ ही इसमें सोने के वर्क का भी इस्तेमाल होता है. इस मिठाई की कीमत सोने के बाजार भाव पर निर्भर करती है. जब इसे पहली बार बनाया गया था, तब इसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपये प्रति किलो थी, लेकिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इसकी कीमत में भी इज़ाफा हुआ है.
त्यौहार स्विट्स पर सोने-चांदी की मिठाइयों के अलावा, ‘सुनहरी दिवाली’ कलेक्शन के तहत 24 कैरेट गोल्ड वर्क से बनी विशेष मिठाइयां भी तैयार की गई हैं. इस कलेक्शन में काजू कतली, मोतीचूर के लड्डू, पिस्ता, और रसमलाई जैसी मिठाइयां शामिल हैं. इन सभी मिठाइयों में भी स्वर्ण भस्म का उपयोग किया गया है. 24 कैरेट गोल्ड वर्क से बनी काजू कतली की कीमत 3,500 रुपये प्रति किलो तय की गई है. त्यौहार स्विट्स पर तैयार की गई सभी मिठाइयों में विशेष रूप से बादाम, पिस्ता पेस्ट, ब्लूबेरी, व्हाइट चॉकलेट, मैकाडामिया नट्स, सॉल्टेड बटर कैरामेल, और बिस्कॉफ जैसे प्रीमियम इंग्रीडिएंट्स का उपयोग किया गया है, जो इनके स्वाद को और भी ख़ास बनाते हैं.
त्यौहार स्विट्स पर इस बार मिठाइयों में सिर्फ मिठास ही नहीं, बल्कि रोशनी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए उन्हें नया लुक और प्रीमियम टच भी दिया गया है. इस बार त्यौहार स्विट्स पर पटाखों की शेप में मिठाइयां तैयार की गई हैं. इन मिठाइयों में सूतली बम, बुलेट बम, अनार, और चकरी जैसे पटाखों को मिठाई के रूप में इस तरह तैयार किया गया है कि देखने पर ये असली पटाखे जैसे ही लगते हैं. विशेष रूप से एक ‘आतिशबाज़ी थाल’ नाम का स्पेशल प्लेटर भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी पटाखा-आकार की मिठाइयां एक साथ सजाई गई हैं. इसके अलावा, मिठाइयों के डिब्बों को भी रंग-बिरंगे रैपर्स से खूबसूरती से पैक किया गया है.
आपको बता दें अंजली जैन जिन्होंने भारत की सबसे महंगी मिठाई तैयार की वह एक CA हैं और आईटी कंपनी विप्रो में जॉब कर चुकी हैं अब वह त्यौहार स्वीट्स को आगे बढ़ा रही हैं और हर दिन नई-नई दिन मिठाईयों पर एक्सपेरिमेंट करती हैं, जिन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों के खास शेफ तैयार करते हैं जैसे अगर बंगाली मिठाई हैं तो बंगाल से खास हलवाई और शेफ इसे तैयार करते हैं.
First Published :
October 18, 2025, 18:21 IST
homerajasthan
जयपुर में बनी दिपावली पर देश की सबसे महंगी मिठाई, दाम सुनकर उड़ जाएगे होश