Jaipur’s Gandhi Nagar station will become world class | जयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, जानें क्या-क्या होगा खास…
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 05:41:33 pm
रेलवे की ओर से गुलाबी नगरी के गांधी नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इस स्टेशन की मुख्य इमारत में जी+2 बिल्डिंग बनाई जाएगी। मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, डिपारचर हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी।

जयपुर का गांधी नगर स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास
जयपुर। रेलवे की ओर से गुलाबी नगरी के गांधी नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है। इस स्टेशन की मुख्य इमारत में जी+2 बिल्डिंग बनाई जाएगी। मुख्य प्रवेश स्टेशन भवन में डिपार्चर लॉबी, वेस्टिबुल, बैगेज स्कैनर के साथ सुरक्षा जांच क्षेत्र, हेल्प डेस्क क्षेत्र, डिपारचर हॉल, शौचालय, आरपीएफ कक्ष और हेड टीसी कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं होंगी। प्लेटफार्म संख्या एक पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, शिशु आहार कक्ष और आगमन कक्ष होगा। इस भवन पर मेजेनाइन फर्श बनाया जायेगा। ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न रेलवे कार्यालय एवं दूसरी मंजिल पर एक्सेस कंट्रोल, मेटल डिटेक्टर सिस्टम, बैगेज स्कैनर सिस्टम, अतिरिक्त प्रतीक्षा कक्ष, रिटेल स्टॉल, मॉड्यूलर शौचालय, सीढ़ियां, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि होंगे। पहली मंजिल तक आसान पहुंच के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट एवं सीढ़ियां बनाई जाएंगी। बता दें कि इस स्टेशन का रिडवलपमेंट शुरू हो चुका है। रेलवे ने इसके लिए 177.45 करोड़ रूपए का कार्य अवार्ड किया गया है।