Rajasthan

Jaipur’s gems will be scattered abroad with the certificate of IGI | Gemological Institute: आईजीआई के सर्टिफिकेट से विदेश में बिखेरेगी जयपुर के रत्नों की चमक

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (International Gemological Institute) अंतर्राष्ट्रीय स्तरों के आधार पर विकसित अत्याधुनिक उपकरणों और प्रक्रियाओं के साथ अपनी सेवाएं राजस्थान के जयपुर के भीतर और बाहर स्थित सभी ज्वेलर्स तक पहुंचाएंगे।

जयपुर

Published: April 21, 2022 03:13:03 pm

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (आईजीआई) अंतर्राष्ट्रीय स्तरों के आधार पर विकसित अत्याधुनिक उपकरणों और प्रक्रियाओं के साथ अपनी सेवाएं राजस्थान के जयपुर के भीतर और बाहर स्थित सभी ज्वेलर्स तक पहुंचाएंगे। गहनों के प्रमाणन के इस क्षेत्र के जनक आईजीआई नई शाखा में आधुनिक मशीनें निर्माताओं और ग्राहकों दोनों के हितों को सुरक्षित रखने में सक्षम हैं। प्रयोगशाला अपने ग्राहकों के लिए खुले रत्नों, हीरों और रंगीन आभूषणों के साथ-साथ पारंपरिक गहनों को ग्रेड करने का कार्य किया जाएगा। तहमास्प प्रिंटर, एमडी, आईजीआई इंडिया ने कहा कि दुनिया भर में हीरों के आभूषण खरीदते समय, आईजीआई के प्रमाणपत्र को निर्माता, रीटेलर और ग्राहक विश्वास के साथ देखते हैं। उपभोक्ताओं की चिंताओं को समझने की ओर प्रतिबद्धता और हीरों तथा गहनों की अधिकतम बारीकी और समान स्तरों के साथ ग्रेड करने की कुशलता आईजीआई को एक सर्व-समाविष्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रेरित करती है, जो सही मूल्यांकन या ईमानदारी के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, जो आईजीआई की पहचान है।
जेम्स (Gems) यानी रत्नों के वैज्ञानिक अध्ययन को जेमोलॉजी और इस क्षेत्र में काम करने वाले प्रोफेशनल्स जेमोलॉजिस्ट कहते हैं। जेमोलॉजी रत्नों को पहचानने की कला है। जियोसाइंस में इसे मिनरोलॉजी की ही एक शाखा माना जाता है। इसमें नेचुरल जेम्स की पहचान करना व उनमें मौजूद खामियों की जांच करना (Gemstone Testing) सिखाया जाता है। इसमें रत्नों की कटिंग, सॉर्टिग, ग्रेडिंग, वैल्यूएशन, डिजाइन, मेटल कॉन्सेप्ट, मेटालर्जिकल प्रोसेस व ऑर्नामेंट डिजाइनिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध होती है। जेमोलॉजी में शिक्षा इस क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने के लिए अत्यावश्यक है और आईजीआई का शैक्षणिक विभाग आईजीआई स्कूल ऑफ जेमोलॉजी विद्यार्थियों और उद्योग क्षेत्र के सदस्यों के लिए ग्रेडिंग और ज्वेलरी डिजइनिंग में कई प्रकार के पाठ्यक्रम संचालित करेगा। इस क्षेत्र में ज्वेलरी सर्टिफिकेशन की बढ़ती मांग ने हमें हमारी सेवाओं का विस्तार करने की, लगातार बढ़ते ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनीकें और अनुभव उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया। इस परिसर में सर्टिफिकेशन और शिक्षा के उच्चतम स्तरों का पालन किया जाता है।

Gemological Institute: आईजीआई के सर्टिफिकेट से विदेश में बिखेरेगी जयपुर के रत्नों की चमक

Gemological Institute: आईजीआई के सर्टिफिकेट से विदेश में बिखेरेगी जयपुर के रत्नों की चमक

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj