जयपुर का हवा महल बना पर्यटकों का हॉटस्पॉट, एक दिन में 18 हजार लोगों ने की सैर

जयपुर. देश में पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान अग्रिम राज्यों में से एक है. यहां के किले, महल और यहां की संस्कृति पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर में आते हैं. आमेर, नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल और हवा महल सहित अनेक पर्यटक स्थलों को देखने देशी विदेशी पर्यटक आते रहते हैं.
जयपुर में पर्यटन स्थलों पर आए दिन देशी-विदेशी पर्यटकों की अच्छी भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है. इस समय दिल्ली, यूपी, एमपी, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, केरला, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों से पर्यटक परिवार सहित प्रदेश की ओर रूख कर रहे हैं.
हवा महल को निहार रहे सबसे ज्यादा पर्यटकपर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देशी और विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा हवा महल को देखने के लिए आ रहे हैं. इसके बाद पर्यटक आमेर महल और जंतर मंतर को देखने के लिए सबसे ज्यादा आ रहे हैं.हवामहल स्मारक में रविवार को 8,024 पर्यटकों ने स्मारक की सुंदरता को निहारने के साथ ही इसके इतिहास के बारे में जाना. वहीं आमेर महल में 7,942, जंतर- मंतर स्मारक में 4,362, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 4,331 और ईसरलाट में 163 पर्यटक विजिट किया है.
पर्यटकों के लिए जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समयदिल्ली, यूपी, एमपी, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा, केरला, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों के पर्यटक इन दोनों राजस्थान घूमने के लिए आ रहे हैं. जयपुर में पर्यटकों के लिए घूमने का सितंबर और अक्टूबर सबसे उचित समय है. इस समय ज्यादा बारिश नहीं होती है और ना ही गर्मी है. यह घूमने का सबसे उचित समय है. इसी को ध्यान में रखते हुए देशी पर्यटक राजधानी जयपुर की ओर अपना रुख कर रहे हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 14:34 IST