जयपुर की ‘शेरनी’ तनिषा ने लगाई 1250 फीट की हवा में छलांग, बनीं बेस्ट पैराट्रूपर

Last Updated:December 03, 2025, 12:43 IST
Best Paratrooper Award : राजस्थान की एनसीसी कैडेट तनिषा राजपुरोहित ने असंभव को संभव कर दिखाया है. जयपुर की रहने वाली तनिषा को आर्मी एयरबोर्न ट्रेनिंग स्कूल, आगरा में आयोजित पैरा बेसिक कोर्स में ऑल इंडिया सीनियर विंग कैडेट्स में बेस्ट पैराट्रूपर का अवॉर्ड मिला है. 1250 फीट की ऊंचाई से पैराशूट जंप कर उन्होंने राजस्थान और देश का नाम रोशन किया.
राजस्थान में NCC से जुड़े कैडेट्स लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं ऐसे ही जयपुर की तनिषा राजपुरोहित जिन्हें हालही में आर्मी एयरबोर्न ट्रेनिंग स्कूल आगरा में पीटीएस एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित पैरा बैसिक कोर्स में राजस्थान की तनिषा राजपुरोहित को ऑल इंडिया सीनियर विंग कैडेट्स में बेस्ट पैराट्रूपर का अवॉर्ड मिला है. तनिषा राजपुरोहित के अलावा प्रदेश के 4 कैडेट्स भूमिका, तनिषा, कृष्णा और महेंद्र ने भी इस प्रतियोगिता के साथ पैराट्रपिंग की ट्रेनिंग पूरी की. एयरबोर्न ट्रेनिंग NCC की सबसे चुनौतीपूर्ण एडवेंचर्स में शामिल है. जिसे पूरा करने में कुछ ही कैडेट्स सफल हो पाते हैं. जो जयपुर की तनिषा राजपुरोहित ने कर दिखाया.

पैरा बैसिक कोर्स में की इस पैराट्रपिंग ट्रेनिंग के लिए देशभर से 30 बॉयज और 30 गर्ल्स का सलेक्शन हुआ. जिससे जयपुर की तनिषा ने 2 मिनट 42 सैकंड का समय लेते हुए सफलता हासिल की, फाइनल जंप में तनिषा ने 1250 फीट ऊंचाई पर एयरफोर्स के ट्विन इंजन ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट एएन-32 से पैराशूट जंप किया. इसके उड़ान की गति 470 किमी प्रतिघंटा होती है. इसके लिए ख़ासतौर पर फिजिकली फिट होना जरूरी है. इसके लिए पुशअप, पुलअप, सिटअप, स्कॉट जंप के साथ रनिंग होती है. जिसमें तनिषा ने 2 मिनट 42 सैकंड में कंपलीट की.

तनिषा राजपुरोहित ने 3 से 25 नवंबर तक चले प्रशिक्षण के दौरान हार्नेस जंपिंग, पॉजीशन, फियर, एक्जिट, लैंडिंग रोल और जंप चेक किया और 10-10 कैडेट्स के ग्रुप बनाए बनाकर ट्रेनिंग दी गई, जिसके बाद हर कैंडिडेट को फाइनल जंप 1250 फीट के लिए भेजा गया. इनमें से फाइनल कॉम्पीटिशन के लिए 2-2 बेस्ट कैंडेट चुने गए. जिसमें तनिषा राजपुरोहित ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की.
Add as Preferred Source on Google

आपको बता दें पैराट्रपिंग जंप के दौरान 25 किलोग्राम से अधिक वेट कैरी करना होता है, जिसके लिए तनिषा ने लगातार ट्रेनिंग की, पैराट्रपिंग जंप के साथ कैंडेट को एक मेन पैराशूट-13.5, इमरजेंसी पैराशूट-6.5 किग्रा और हेलमेट होता है. जिसके लिए हर दिन तनिषा ने अभ्यास किया. साथ ही बॉडी को एनर्जेटिक रखने के लिए डाइट पर भी विशेष फोकस रखना पड़ता है.

तनिषा राजपुरोहित जयपुर की रहने वाली हैं और 5 राज गर्ल्स बटालियन की कैडेट्स हैं, जो राजस्थान निदेशालय के ग्रुप कैडेट की ओर से राजकीय महाविद्यालयों कैडेट्स के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. तनिषा राजपुरोहित ने कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट भावना के साथ उन्होंने NCC कैडेट के रूप में अपनी पहचान बनाई है.
First Published :
December 03, 2025, 12:43 IST
homerajasthan
पैरा ट्रेनिंग में राजस्थान का परचम लहराया, तनिषा बनीं इंडिया की टॉप पैराट्रूपर



