Jaipur’s most wonderful park for summers | जयपुर में बना यह शानदार पार्क, यहां बार-बार आने का करेगा मन

जयपुरPublished: Jan 19, 2024 04:29:20 pm
पर्यावरण के संरक्षण और पानी के महत्व को दर्शाता शहर का एक शानदार पार्क जिसमें मानव निर्मित झरने, पेड पौधें और दिलचस्प मुर्तिया है, जो उसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती हैं। जेएलएन मार्ग पर स्थित “जलधारा” पार्क अपनी जलीय सुंदरता की वजह से जाना जाता हैं।
जयपुर। पर्यावरण के संरक्षण और पानी के महत्व को दर्शाता शहर का एक शानदार पार्क जिसमें मानव निर्मित झरने, पेड पौधें और दिलचस्प मुर्तिया है, जो उसकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करती हैं। जेएलएन मार्ग पर स्थित “जलधारा” पार्क अपनी जलीय सुंदरता की वजह से जाना जाता हैं। इस पार्क की सुंदरता को देखकर पर्यटक लाखों कोसों दूर से इसे देखने के लिए खिंचे चले आते है। 2010 में बना यह कृत्रिम पार्क आज भी अपनी सुंदरता में बड़े-बड़े पार्को को टक्कर देता हैं। गर्मी से बचने और गर्मियों में घुमने के लिए एख अच्छा प्लान हो सकता है। पार्क में बनाया हु्आ झरना औऱ बड़ा सा फव्वारा आपकों गर्मी में भी सर्दी का अहसास करने वाला हैं।