जयपुर की पिंक ई-रिक्शा महिलाएं महीने में 50 हजार कमा कर बनीं मिसाल – हिंदी

जयपुर की पिंक ई-रिक्शा महिलाएं महीने में 50 हजार कमा कर बनीं मिसाल
Jaipur Video: शहर में महिलाओं ने जब पहली बार सड़कों पर ई-रिक्शा चलाना शुरू किया था, तब समाज की तिरछी निगाहें और ताने उनका पीछा नहीं छोड़ते थे. लेकिन इन महिलाओं ने चुनौतियों के आगे हार नहीं मानी. परिवार की आर्थिक मजबूरियों को ताकत बनाकर उन्होंने अपनी नई पहचान गढ़ी और आज वही महिलाएं पिंक ई-रिक्शा चलाकर प्रतिमाह 40 से 50 हजार रुपये तक की आय कर रही हैं. इस आत्मनिर्भरता की कहानी अब पूरे शहर में चर्चा का विषय है.पिंक ई-रिक्शा समूह से जुड़ी महिला रेणु शर्मा बताती हैं कि उन्होंने नौ साल पहले रिक्शा चलाना शुरू किया था. शुरुआत में समाज की निगाहें और लोगों की टिप्पणियाँ उन्हें रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का निर्णय उन्होंने बदला नहीं.
homevideos
जयपुर की पिंक ई-रिक्शा महिलाएं महीने में 50 हजार कमा कर बनीं मिसाल




