Rajasthan
Jaipur’s Rabindra Manch to become a multicultural center | मल्टीकल्चरल सेंटर बनेगा जयपुर का रवीन्द्र मंच, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

– 4 करोड़ रुपए की लागत से रवीन्द्र मंच और कथक केंद्र का आधुनिकीकरण
जयपुर। सांस्कृतिक गतिविधियों के हृदयस्थल जयपुर के रवीन्द्र मंच को मल्टीकल्चरल सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही, जयपुर कथक केंद्र का भी आधुनिकीकरण होगा। राज्य सरकार द्वारा दोनों ही केंद्रों के सौन्दर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 4 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।