ऊन से बुना सपनों का कारोबार, जयपुर की रचना देवी का हैंडमेड स्टार्टअप बना महिलाओं की ताकत

Last Updated:January 02, 2026, 14:39 IST
Jaipur Winter Fair : जयपुर के विंटर फेयरों में इन दिनों हैंडमेड प्रोडक्ट्स की धूम है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपने हुनर से बने ऊनी उत्पादों के जरिए पहचान बना रही हैं. ऐसी ही एक कहानी है जयपुर की रचना देवी की, जिन्होंने घर से शुरू किए हैंडवर्क स्टार्टअप को देशभर की प्रदर्शनियों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दिया है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर : जयपुर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे विंटर फेयरों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. यहां खासतौर पर राजस्थान के अलग-अलग इलाकों के हैंडमेड प्रोडक्ट्स को लोग सबसे ज्यादा पंसद कर रहे हैं. अलग-अलग फेयरों में राजस्थान के हर जिले से स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने घर से शुरू किए स्टार्टअप के हैंडमेड प्रोडक्ट्स को लेकर पहुंची हैं, जिनकी अब बाजारों में खूब डिमांड रहती है, ऐसे ही जयपुर के राजसखी फेयर में पहुंच कर लोकल-18 ने जयपुर की रचना देवी से उनके हैंडमेड वर्क के स्टार्टअप को लेकर बात की तो वह बताती हैं कि वह वर्षों से राजस्थान राजिवका संस्था के साथ जुड़ी हैं और ऊनी मटेरियल से हैंडमेड वर्क की चीजें तैयार करती हैं, जिनमें ख़ासतौर पल वह ऊनी कपड़े, टॉय, क्रॉकटॉक, भगवान की पोशाकें, सुंदर सजावटी वस्तुएं हाथों से तैयार करती हैं.
रचना बताती हैं की उन्होंने 2 साल पहले घर से ही अपने हैंडवर्क स्टार्टअप की शुरुआत की थी लेकिन अब बाजारों में उनके प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड रहती है. साथ ही वह अपने हैंडवर्क से तैयार प्रोडक्ट्स को लेकर राजस्थान के अलग-अलग शहरों की प्रदर्शनी में जाती है. ऐसे ही अभी वह जयपुर में सरस राजसखी फेयर में अपने खास प्रोडक्ट्स को लेकर पहुंची हैं जिसकी महिलाओं में खूब डिमांड है.
ऊन से तैयार करती हैं घरेलू डेकोरेटिव के आइटम लोकल-18 से बात करते हुए रचना बताती हैं वैसे तो बाजारों में सजावट के लिए आज हर प्रकार के सामान उपलब्ध हैं लेकिन आज भी लोग हैंडवर्क के आइटम्स को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं क्योंकि उनकी क्वालिटी और सुंदरता अच्छी होती है, इसलिए उनके प्रोडक्ट्स की लोगों में खूब डिमांड रहती है रचना बताती हैं की प्रदर्शनियों के अलावा ई कॉमर्स वेबसाइट जैसे एमजोन, फिल्पकार्ट, मिशो ओर मिंतरा पर उनके प्रोडक्ट्स को खूब खरीदते हैं जिससे वह हर महिने हजारों रुपए कमाती हैं, हैंडवर्क के प्रोडक्ट्स में अभी सर्दियों के सीजन में लोग सबसे ज्यादा उनके हाथों से तैयार ऊनी कपड़ों और अलग-अलग डिजाइन के हैम डेकोर आइटम को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. रचना बताती हैं ऐसे ही राजस्थान में सैकड़ों महिलाएं हैं जिन्होंने अपने हाथ के हुनर से अपने लिए रोजगार के रास्ते खोले हैं और अब वह आत्मनिर्भर होकर काम कर रही हैं.
महिलाओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी देती हैं रचनालोकल-18 से बात करते हुए रचना बताती हैं की वह खुद हैंडवर्क के प्रोडक्ट्स तैयार करने के अलावा महिलाओं को ऑनलाइन रूप से ट्रेनिंग भी देती हैं जिसमें वह महिलाओं को ऊनी मटेरियल से अलग-अलग प्रकार के आइटम्स बनना सिखाती हैं अब तक वह सैकड़ों महिलाओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे चुकी हैं जिसके बाद से उन महिलाओं ने भी घर से अपने प्रोडक्ट का स्टार्टअप शुरू किया है और आज अपने हाथों के हुनर से अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रही हैं, रचना का कहना है आज भले ही बाजारों में चाहे कितनी भी मशीनें आ गई हैं लेकिन हैंडमेड प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा रहेगी. इसलिए आज घर-घर में महिलाओं हैंडवर्क के काम को खूब सीख रही हैं. रचना का कहना है की उनके पास इतने ऑडर आते हैं की उन्हें अन्य महिलाओं को काम सिखाकर उनसे काम करवाना पड़ता है जिसके चलते अन्य महिलाओं को भी रोजगार मिलता है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 14:39 IST
homerajasthan
ऊन से बुना सपनों का कारोबार, जयपुर की रचना देवी का हैंडमेड स्टार्टअप



