Rajasthan
Jairam’s question to Foreign Minister Jaishankar | जयराम का विदेश मंत्री जयशंकर से सवाल, चीनियों को पीछे धकेलने के लिए जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं की
जयपुरPublished: Dec 20, 2022 05:30:58 pm
कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता जयराम रमेश ने चीन के मामले को लेकर मंगलवार को मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा।

कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता जयराम रमेश
कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता जयराम रमेश ने चीन के मामले को लेकर मंगलवार को मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा। रमेश ने अलवर में मीडिया से बातचीत में कहा हम अधिक आक्रामक क्यों नहीं हुए हैं और चीनियों को पीछे हटने को मजबूर करने के लिए जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने कहा कि 1986 और 2013 में केन्द्र सरकार ने ऐसा ही किया था। रमेश ने कहा कि हम भारत के विदेश मंत्री के इस कथन से पूर्णतया सहमत हैं कि हमारे जवानों का ‘सम्मान, सराहना और सत्कार’ किया जाना चाहिए, क्योंकि वे हमारे प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ डटकर खड़े है।