Jaisalmer Blackout News: जैसलमेर में आज 6 बजे से फिर रहेगा ब्लैक आउट, ध्यान से पढ़ें नई गाइडलाइन, जानें सबकुछ

Last Updated:May 09, 2025, 15:22 IST
Jaisalmer Blackout News: भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके के जैसलमेर जिले में आज भी पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा. वहीं शाम को ट्रैफिक पर भी अंकुश लगाया जाएगा. इसके साथ ही रामगढ़ तनोट स…और पढ़ें
जैसलमेर में यह ब्लैक आउट शाम 6 बजे से अगले 12 घंटे तक रहेगा.
हाइलाइट्स
जैसलमेर में आज शाम 6 बजे से ब्लैक आउट रहेगा.रामगढ़-तनोट सड़क मार्ग पर दोपहर 3 बजे बाद आवागमन बंद.पूरे जिले में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया.
जैसलमेर. जैसलमेर में आज फिर ब्लैक आउट रहेगा. यह ब्लैक आउट 12 घंटे का होगा. जैसलमेर में ब्लैक आउट शाम को 6 बजे से शुरू हो जाएगा. उसके बाद यह शनिवार को सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पाकिस्तान बॉर्डर से सटे रामगढ़-तनोट रोड़ पर पर आवागमन बंद किया जाएगा. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस मार्ग पर आने जाने वाले व्यक्ति/यात्री दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी कर लें. शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के बाद रामगढ़-तनोट रोड़ पर आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा.
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे जबर्दस्त तनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक व्यापरियों से कहा गया है वे शाम 5 बजे तक बाजार बंद कर दें. संपूर्ण जैसलमेर में शाम 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक पूर्णतया ब्लैक आउट रहेगा. लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखें.
यातायात भी बंद रहेगा, वाहन लेकर निकले तो होगी कार्रवाईइसके साथ ही दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन सहित सभी प्रकार के वाहनों से होने वाला आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहेगा. गाइडलाइन में कहा गया है कि आवागमन पर यह रोक प्रतिबंधित और डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर की परिधि के दायरे रहेगी. इस इलाके में अवांछनीय रूप से कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ नजर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पूरे जिले में आतिशबाजी पर भी लगाया प्रतिबंधजैसलमेर जिला प्रशासन की ओर एक और अहम आदेश जारी किया गया है. इसके तहत पूरे जैसलमेर जिले में पटाखे और आतिशबाजी पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के अनुसार आतिशबाजी पर यह प्रतिबंध 9 मई से 7 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा. जिला कलेक्टर ने भारतीय नागरिकता सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
जैसलमेर में आज शाम 6 बजे से फिर रहेगा ब्लैक आउट, ध्यान से पढ़ें नई गाइडलाइन