दुकानदारों की मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने पकड़ा

Last Updated:January 05, 2026, 20:02 IST
विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में लगातार बढ़ रही मारपीट की घटनाओं ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लखदातार ग्राउंड के पास प्रसाद की दुकानों को लेकर दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया, हालांकि फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में मारपीट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, पिछले दिनों पार्किंग संचालकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना के बाद अब दो दुकानदारों के बीच मारपीट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना से कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वहां से गुजर रहे श्रद्धालु दहशत में आ गए.
जानकारी के अनुसार, यह घटना लखदातार ग्राउंड के पास की है, जहां आमने-सामने प्रसाद की दुकान लगाने वाले दो दुकानदारों के बीच प्रसाद बेचने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए और जमकर हाथापाई की. इस दौरान वहां से गुजर रहे भक्त भयभीत हो गए.
पुलिस ने शांतिभंग में दोनों व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकुछ श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुकानदारों को समझाइश के बाद शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पाया गया, इस संबंध में थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
प्रसाद की बिक्री को लेकर उपजा विवादजानकारी के अनुसार, घटना खाटूश्यामजी के मुख्य मार्ग स्थित लखदातार ग्राउंड के नजदीक की है. यहां आमने-सामने प्रसाद की दुकानें चलाने वाले दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों को बुलाने और प्रसाद बेचने को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मर्यादा भूलकर मारपीट पर उतर आए. जिस समय यह हंगामा हुआ, उस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, सरेराह हो रही इस मारपीट और शोर-शराबे को देखकर महिलाएं और बच्चे सहम गए और कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इससे पहले भी दुकानदारों ने श्रद्धालुओं से की थी मारपीटआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पार्किंग संचालकों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी. इसके अलावा पिछले वर्ष भी कुछ दुकानदारों ने भक्तों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद कई श्रद्धालुओं ने स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदना बंद कर दिया था. जैसे-जैसे धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं.
About the AuthorMonali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
January 05, 2026, 20:02 IST
homerajasthan
खाटूश्यामजी: दुकानदारों की मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने पकड़ा



