Jaisalmer is scorching even during the rainy days, temperature reached 45 degrees, chances of rain in these areas today and tomorrow
जयपुर ग्रामीण. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में प्री-मॉनसून का दौर कमजोर पड़ गया है. ऐसे में कुछ एक जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर बारिश की गतिविधियां ना के बराबर हैं. इससे गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. सोमवार को चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश हुई.
अलवर, सवाई माधोपुर, कुचामन-डीडवाना, कोटा सहित कुछ स्थानों पर भी बारिश होने से तापमान में कमी आई है. वहीं बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 68 एमएम बारिश नागौर में हुई दर्ज की गई है. टोंक के मालपुरा में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई.
जयपुर में उमस से लोग परेशानजयपुर में प्री-मॉनसून कमजोर पड़ गया है. यहां दिन में तेज गर्मी और उमस से हाल बेहाल है. हालांकि दिन में कई बार बादल छाए लेकिन बिन बरसे ही निकल गए. ऐसे में यहां दिन का तापमान 39 डिग्री और बीती रात का तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 45 डिग्री दर्ज किया गया.
कहां कितना तापमानराजस्थान में अभी भी तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, फलौदी में 43.8 डिग्री, गंगानगर में 43.6 डिग्री, बाड़मेर में 41.2 डिग्री, अलवर में 41.2 डिग्री, वनस्थली में 40.6 डिग्री, अजमेर में 39.8 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 38.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया
आज और कल इन जिलों में बारिशमौसम विभाग ने आज जालोर, बाड़मेर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर और भीलवाड़ा जिले में बारिश की संभावना जताई है.
पटना वालों को मिलेगी उमस से राहत, बिहार में आज से 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
साथ ही 26 जून को जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 08:20 IST