Jaisalmer Mahagujraj Exercise | Mahagujraj Exercise | India-Pak Border | Tri-Service Drill | NOTAM Alert | Drone and Missile Testing | Electronic Warfare India | Indian Army | Indian Air Force | Indian Navy

Last Updated:October 25, 2025, 16:11 IST
Jaisalmer Mahagujraj Exercise: जैसलमेर से महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. भारत-पाक सीमा पर ‘महागुजराज’ अभ्यास 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक आयोजित होगा. NOTAM के जरिए एयरस्पेस अलर्ट जारी किया गया. 30,000 जवान ड्रोन, मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर की नई तकनीक का परीक्षण करेंगे. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद सतर्कता बढ़ाई गई.
ख़बरें फटाफट
Jaisalmer Mahagujraj Exercise
रिपोर्ट: सांवलदान रतनू
जैसलमेर: जैसलमेर से बड़ी सैन्य खबर सामने आई है. भारत-पाक सीमा पर 30 अक्टूबर से 11 नवंबर तक त्रि-सेना अभ्यास ‘महागुजराज’ आयोजित किया जाएगा. इस दौरान भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास तीनों सेनाओं की युद्ध प्रणाली और नई तकनीक को परखने के लिए आयोजित किया जा रहा है.
सुरक्षा के मद्देनज़र NOTAM जारी किया गया है. इसके तहत जैसलमेर और आसपास के एयरस्पेस में हाई-एलर्ट लगाया गया है. सभी नागरिक और वाणिज्यिक उड़ानों को आवश्यक सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम ड्रोन और मिसाइल टेस्टिंग के दौरान किसी दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक है.
30,000 जवान करेंगे नई तकनीक का परीक्षणइस अभ्यास में करीब 30,000 जवान शामिल होंगे. ये जवान ड्रोन, मिसाइल और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसी हाई-टेक युद्ध तकनीक का परीक्षण करेंगे. ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान हुए ड्रोन हमलों के बाद सुरक्षा उपाय और सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को मजबूत करना और नई तकनीक के प्रभाव को वास्तविक परिस्थितियों में परखना है.
त्रि-सेना का सामंजस्य और युद्ध प्रणाली की जांचअभ्यास में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना मिलकर विभिन्न युद्ध प्रणालियों और रणनीतियों का परीक्षण करेंगी. इसमें ड्रोन हमले, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, मिसाइल परीक्षण और अन्य आधुनिक तकनीक शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास केवल सुरक्षा और तैयारी के लिए है और किसी भी वास्तविक संघर्ष की स्थिति में सेना की तत्परता को बढ़ाएगा.
पर्यावरण और नागरिक सुरक्षा पर ध्यानइस अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन और नागरिक सुरक्षा विभाग भी पूरी सतर्कता बरतेंगे. NOTAM और अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करेंगे कि किसी प्रकार की असुविधा या खतरा आम जनता के लिए न हो. सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अभ्यास के दौरान आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा‘महागुजराज’ अभ्यास भारत की रक्षा ताकत और नई तकनीक की क्षमता को प्रदर्शित करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन है. यह न केवल सेना की तत्परता को बढ़ाएगा, बल्कि भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा और सतर्कता का संदेश भी देगा.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 25, 2025, 16:11 IST
homerajasthan
NOTAM जारी, एयरस्पेस हाई-एलर्ट! ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद बढ़ी सुरक्षा


