Jaisalmer News: जैसलमेर में जयपुर क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, 35 करोड़ की हेरोइन समेत 4 तस्कर गिरफ्तार
रिपोर्ट: श्रीकांत व्यास
जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाकर हार्डकोर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इस कड़ी में जयपुर क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम द्वारा जैसलमेर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जयपुर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार देर रात दबिश के दौरान 9 किलो हेरोइन बरामद की गई है. इसकी अंतर्राष्टीय बाजार में अनुमानित कीमत 35 करोड़ आंकी जा रही है. वहीं, साथ चार हेरोइन तस्करों को धर दबोचा है.
जानकारी के अनुसार, एडीजी क्राइम एमएन दिनेश और डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर की विभिन्न लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. इस दौरान जयपुर क्राइम ब्रांच को इस बात को लेकर इनपुट मिला था कि सीमावर्ती इलाकों में सीमा के उस पार से ड्रोन के माध्यम से ड्राप करवाकर हेरोइन भारत में मंगवाई जा रही है. सूचना के आधार पर जयपुर क्राइम ब्रांच ने अपनी स्पेशल टीम को जैसलमेर भेजा. क्राइम ब्रांच की टीम ने नहरी इलाके के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र और झींझन्याली के म्याजलार क्षेत्र सहित तमाम इलाकों में दबिश देकर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
आपके शहर से (जैसलमेर)
9 किलो हेरोइन समेत मिला ये सामान
इस दौरान दो तस्करों को मोहनगढ़ नहरी इलाके से पकड़ा गया है. तस्कर अमृत लाल और रामचंद्र के पास से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई. जबकि जैसलमेर के अन्य इलाकों से 8 किलो हेरोइन और 2 तस्कर (माधो सिंह और जोगेन्द्र सिंह) को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि जैसलमेर के बॉर्डर एरिया में पुलिस की टीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. इस समय बड़े लेवल पर तलाश अभियान जारी है. अगर ड्रोन से हेरोइन सरहद के उस पार से ड्राप की गई है, तो आर्म्स स्मगलिंग की भी संभावना बढ़ जाती है. वहीं, बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही अवांछित गतिविधिया बीएसएफ व सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़ी कर रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime Branch, Drug smuggler, Heroin, Jaisalmer news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : April 10, 2023, 15:39 IST