Jaisalmer News : जिंदा मिले ड्रोन सेल को किया जा रहा डिफ्यूज, खाली कराया पूरा इलाका, अगर फट जाता तो…

Last Updated:May 09, 2025, 13:57 IST
Jaisalmer Missile Attack News : भारत पाकिस्तान की सरहद पर जैसलमेर में बिना फटे गिरी पाकिस्तानी ड्रोन की बैटरी को डिफ्यूज करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. यह अगर फट जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. जानें ताजा हाल…और पढ़ें
भारत पाक बॉर्डर पर जैसलमेर में जमीन में धंसा ड्रोन सेल.
हाइलाइट्स
जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन बैटरी को डिफ्यूज किया जा रहा है.इलाके को खाली करवा कर सेना की टीम ने गड्ढा खुदवाया.ड्रोन बैटरी बम जितनी घातक, बड़ा नुकसान हो सकता था.
जैसलमेर. भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर की एक बस्ती में जिंदा मिली ड्रोन बैटरी (सेल) को डिफ्यूज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले आसपास के पूरे इलाके को खाली करवा लिया है. सेना की एक्सपर्ट टीम की ओर से सेल को डिफ्यूज करवाने के लिए वहां गहरा गड्ढा खुदवाया गया है. सूत्रों की मानें तो यह ड्रोन बैटरी बम जितनी ही घातक होती है. अगर यह फट जाती है करीब दो किलामीटर के इलाके में बड़ा नुकसान कर सकती है. मौके पर सेना के जवान मौजूद हैं. क्यूआरटी टीम और बम निरोधक दस्ता भी वहां पहुंचा हुआ है.
पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत पर हमले के दौरान जैसलमेर पर 20 मिसाइलें दागी थी. इसके साथ ही ड्रोन से हमला करने का प्रयास किया था. लेकिन भारतीय सेना ने उनको हवा में ही नष्ट कर दिया था. ड्रोन की यह बैटरी जैसलमेर शहर के करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित जोगियों की ढाणी किशनघाट में मिली है. अगर यह गिरते वक्त ही फट जाता तो खासा नुकसान हो सकता था. इसके निस्तारण से धरती में हल्की कंपन आएगी.
Jaisalmer Attack Video: पाकिस्तानी मिसाइलें जमीन भी नहीं छू पाई, भारतीय सेना ने हवा में ही उड़ा दिया
ड्रोन बैटरी रात को करीब नौ बजे गिरी थीग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार रात को जब जैसलमेर पर मिसाइलों से हमले हुए थे उस समय आसमान में धमाके की कई आवाजें आ रही थी. लेकिन जमीन पर कोई धमाका नहीं हुआ. ग्रामीणों के मुताबिक यह ड्रोन बैटरी रात को करीब नौ बजे गिरी थी. उसके गिरने की आवाज आई. गांव वालों ने वहां जाकर देखा तो वे इससे डर गए थे. वह जमीन में धंसी हुई थी और उसका एक सिरा बाहर दिख रहा था.
सेल को फिलहाल निकालकर पानी में रखा गया हैइस पर ग्रामीणों ने तत्काल इस बारे में पुलिस को बता दिया था. उसके बाद इलाके में जोरदार बारिश हो गई थी. गनीमत रही कि यह रात को फटा नहीं. शुक्रवार को सुबह यहां ग्रामीणों की भीड़ हो गई और उसके बाद पुलिस और फिर सुरक्षा एजेंसियां पहुंची. बैटरी सेल की पहचान होने के बाद उसे डिफ्यूज करने के की प्रक्रिया शुरू की गई. सेल को फिलहाल निकालकर पानी में रखा गया है. इसे डिफ्यूज करने के लिए वहां गहरा गड्डा खोदा गया है. उसके उसे उसमें दबाकर डिफ्यूज किया जाएगा. मौके पर सेना और पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में मौजूद हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
जैसलमेर: जिंदा मिले ड्रोन सेल को किया जा रहा डिफ्यूज, खाली कराया पूरा इलाका