Jaisalmer News: जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, कई लोगों के हताहत की सूचना! आग बुझाने में जुटे अग्निशमन

Last Updated:October 14, 2025, 16:28 IST
Jaisalmer News: जैसलमेर में थईयात मिलट्री स्टेशन के पास निजी ट्रेवल्स की बस में आग लगी, कई लोग झुलसे, अग्निशमन आग बुझाने में जुटे, नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतार, पुलिस मौजूद.
जैसलमेर. जैसलमेर में चलती बस में आग लग गई. देखते-देखते ही बस आग का गोला बन गई. निजी ट्रेवल्स की बस में लगी आग. आग में कई लोगों के जलने की सूचना. मौके पर अग्निशमन और सेना के जवान लगे आग बुझाने में. थईयात के पास मिलट्री स्टेशन के पास चलती बस में लगी आग. आग के कारणों का नहीं लगा अभी पता. नेशनल हाईवे पर लगी वाहनों की लंबी कतार. पुलिस मौके पर मौजूद.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 16:25 IST
homerajasthan
Jaisalmer News: जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, कई लोगों के हताहत की सूचना!



