Jaisalmer News । Jaisalmer Latest News । Jaisalmer Double Murder Case ; जैसलमेर समाचार

Last Updated:October 22, 2025, 16:05 IST
Jaisalmer News : जैसलमेर के मोहनगढ़ में हुए डबल मर्डर केस में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके कारण अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार उनको किसने और क्यों मारा था? पुलिस पूरे केस की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है लेकिन उसके हाथ अभी तक कुछ भी नहीं लग पाया है. यह डबल मर्डर केस पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है.
पुजारी ने बताया कि शवों के पास बकरियां घूम रही थी.
जैसलमेर. जैसलमेर के मोहनगढ़ इलाके में दीपावली की रात बेरहमी से मौत के घाट उतारे गए कारोबारी और उसके मुनीम के हत्यारों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसके चलते अभी तक इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर उनकी हत्या क्यों की गई थी? वारदात के करीब 40 घंटों के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. इस वारदात का पता उस समय चला था जब दिवाली के अगले दिन मंगलवार को सुबह मंदिर का पुजारी कारोबारी की दुकान पर पहुंचा. वहां के हालात देखकर वह सन्न रह गया.
पुलिस के अनुसार हत्या के शिकार हुए मृतकों की पहचान मंडी व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम के रूप में हुई है. मदनलाल और उनका रेंवतराम दोनों सोमवार रात को दीपावली की पूजा-अर्चना करने के बाद मंडी पर अपनी दुकान मे बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया. दोनों की गला काटकर हत्या कर दी गई. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. रातभर दोनों के शव वहां पड़े रहे लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया.
दुकान का आधा दरवाजा खुला था और अंदर बहुत सारी बकरिया घूम रही थीवहां स्थित मंदिर के पुजारी पोकरराम ने बताया की वह मंदिर में नियमित पूजा अर्चना करता है. बकौल पुजारी मंगलवार को सुबह वह जब मंदिर में पूजा करने गया तो मदनलाल सारस्वत की दुकान का आधा दरवाजा खुला था और अंदर बहुत सारी बकरिया घूम रही थी. इस पर बकरियों को दुकान से बाहर निकालने के लिए वहां गया. तब उसने देखा कि वहां मदनलाल और रेंवतराम के शव खून से लथपथ शव पड़े हुए थे. यह देखकर वह सन्न रह गया. उसके बाद उसने पुलिस और आसपास के लोगो को इसकी जानकारी दी.
पुलिस हर एंगल से पूरे केस की जांच में जुटी हैघटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और थानाधिकारी नाथू सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम भी जैसलमेर से बुलवाई गई. फिलहाल हत्या के कारणों और हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस हर एंगल से पूरे केस की जांच में जुटी है. डबल मर्डर की इस वारदात से मोहनगढ़ के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला हुआ है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
First Published :
October 22, 2025, 16:05 IST
homerajasthan
कारोबारी और मुनीम को कौन मार गया? मंदिर के पुजारी ने बताया आंखों देखा हाल



