jaisalmer-police-launched-operation-welcome-for-the-safety-of-tourists-action-taken-against-42-pickpocketers – हिंदी

जैसलमेर. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश में जैसलमेर में पर्यटकों की सुरक्षा और सहायता के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा ‘ऑपरेशन वेलकम’ का 8 अगस्त 2024 को आगाज किया गया था . इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटनाओं पर रोक लगाना और जैसलमेर की सकारात्मक छवि को बनाए रखना है. अब तक इस अभियान के तहत 42 लपकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों और मुख्य चौराहों पर होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं. इन बैनर्स पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर और कंट्रोल रूम का व्हाट्सएप नंबर 9530438715 दर्शाया गया है ताकि पर्यटक किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए तुरंत कर सकें.
पर्यटकों का पीछा करने, होटल में जबरदस्ती ठहराने, महंगी सफारी करवाने और अधिक कीमत पर सामान खरीदवाने जैसे असामाजिक कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने शहर के प्रवेश द्वार और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बल की तैनाती के साथ-साथ मोबाइल पार्टी और क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की है, जो सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है.
पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्हाट्सएप नंबर 9530438715 भी जारी किया है. पर्यटकों की सहायता के लिए जारी नंबर पर लपकागिरी से संबंधित जानकारी, फोटोऔर अन्य सूचनाएं साझा की जा सकती हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस त्वरित सहायता प्रदान कर रही है.
Tags: Jaisalmer news, Local18, live rajasthan, Rajasthan Tourism Department
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 21:16 IST