National

Jaishankar-Muttaqi Meet: भारत अफगान लोगों का शुभचिंतक – जयशंकर; मुत्ताकी बोले- भारत हमारा करीबी दोस्‍त – s Jaishankar amir khan muttaqi meeting live today Hyderabad house india afghanistan relation security terrorism trade on agenda

Last Updated:October 10, 2025, 17:51 IST

Jaishankar-Muttaqi Meet: अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों भारत के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को नई दिल्‍ली और तालिबान सरकार के बीच सुधरते रिश्‍ते के तौर पर देखा जा रहा है.भारत अफगान लोगों का शुभचिंतक - जयशंकर; मुत्ताकी बोले- भारत हमारा करीबी दोस्‍तअफगानिस्‍तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी और फॉरेन मिनिस्‍टर एस. जयशंकर के बीच अहम मुलाकात होने वाली है.

Jaishankar-Muttaqi Meet: अफगानिस्‍तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद से टेम्‍प्रोरी वेवर मिलने के बाद भारत की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे हैं. विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ उनकी अहम मुलाकात होने वाली है. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक शुक्रवार 10 अक्‍टूबर 2025 को हैदराबाद हाउस में होगी. मुत्ताकी का भारत दौरा कई मायनों ऐतिहासिक है. उनकी यह यात्रा तालिबान सरकार की भारत के साथ सुधरते रिश्‍तों को दिखाता है. भारत-अफगानिस्‍तान की नजदीकी से पाकिस्‍तान में खलबली मची हुई है. इस्‍लामाबाद की बौखलाहट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पड़ोसी देश की तरफ से मुत्ताकी की भारत यात्रा को लेकर अनाप-शनाप बयान दिए जा रहे हैं.

एस. जयशंकर और मुत्ताकी के बीच होने वाली बैठक में सुरक्षा, आतंकवाद, व्यापार समेत अन्‍य द्विपक्षीय मसले पर बातचीत होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुत्ताकी की ओर से तालिबान सरकार को मान्यता देने की मांग की जा सकती है. विदेश मंत्री जयशंकर और अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्री के बीच होने वाली बातचीत में भारत की तरफ से आतंकवाद का मुद्दा उठाया जा सकता है. हालांकि, बैठक से पहले तालिबान के कतर में राजदूत और अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता ने साफ किया है कि भारत समेत किसी भी देश के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए नहीं होगा.भारत की चिंता

तालिबान की सरकार में अफगानिस्तान की धरती का पाकिस्तान के आतंकी संगठनों जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के इस्तेमाल को लेकर भारत हमेशा सशंकित रहता है. ऐसे में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत में आतंकवाद पर भी चर्चा तय है. भारत ने पिछले महीने ही संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अंतराष्ट्रीय समुदाय से अपील की थी कि ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पाकिस्तान के दो आतंकी संगठन अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल न करें. तालिबान सरकार के कतर में राजदूत और अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता ने साफ कहा कि भारत समेत किसी भी देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होगा.

तालिबान सरकार का आश्‍वासन

तालिबान सरकार के विदेश मंत्री ने पूर्व में विदेश सचिव और भारतीय राजनयिकों से मुलाकात में सुरक्षा चिंताओं को लेकर आश्वस्त किया था कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होगा. लेकिन पाकिस्तान की नीयत और आतंकी संगठनों को लेकर भारत की आशंका हमेशा बनी रहती है. दरअसल, तालिबान की मौजूदा सरकार से संबंध और संपर्क बनाने के पीछे भारत की एक मूल वजह पाकिस्तान के आतंकवाद को साधना भी है. तालिबान सरकार से संपर्क साधकर ही भारत के सुरक्षा हितों को साधा जा सकता है. भारत वही कर रहा है और इसीलिए पहली बार तालिबान सरकार का कोई बड़ा मंत्री भारत में है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 10, 2025, 17:26 IST

homenation

भारत अफगान लोगों का शुभचिंतक – जयशंकर; मुत्ताकी बोले- भारत हमारा करीबी दोस्‍त

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj