जयसिंहपुरा प्रधानाचार्य की अनूठी पहल सार्वजनिक स्थानों पर लगाए बरगद के पेड़, लोगों ने की प्रशंसा

दौसा: पौधरोपण मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, खासकर जब आक्सीजन देने वाले पौधे हमारे पर्यावरण को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधों के कारण मानव जीवन पर संकट मंडरा रहा है. ऐसे में, सिकराय उपखंड क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव में एक प्रधानाचार्य अपने निजी खर्च पर पौधारोपण की अनूठी पहल कर रहे हैं.
सिकराय उपखंड के जयसिंहपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश मीणा ने पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए अपने निजी खर्च पर पौधारोपण का कार्य शुरू किया है. विशेषकर, उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर बरगद के पौधे लगाए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए जाल भी लगवाया है.
बरगद के पौधों के फायदेबरगद का पेड़ कई लाभकारी गुणों से भरा होता है. यह पेड़ अधिक ऑक्सीजन प्रदान करता है और इसके नीचे बड़ी संख्या में लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसके फल पक्षियों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। धार्मिक परंपराओं में भी इसे शुभ माना जाता है.
कई स्थानों पर लगाए पौधेप्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश ने अब तक राजकीय महाविद्यालय सिकराय, श्री श्योजी दास महाराज की कुटिया, कड़ी की कोठी चौराहे, शमशान घाट जयसिंहपुरा समेत कई अन्य स्थानों पर बरगद के पेड़ लगाए हैं.उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है, जो इसे एक नेक और प्रेरणादायक पहल मानते हैं.प्रधानाचार्य की यह पहल यह दर्शाती है कि कैसे एक व्यक्ति के प्रयास से पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक भलाई में योगदान किया जा सकता है.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 15:59 IST