jal jevan mission | राजस्थान जल जीवन मिशन—राज्य में 1001 गांवों के सभी घरों में नल से पानी पहुंचा—ग्रामीण इलाकों में आसान हुई पेयजल की उपलब्धता

जल जीवन मिशन में त्रिस्तरीय रणनीति और टीम वर्क का दिखने लगा असर
जयपुर
Published: February 08, 2022 09:13:26 am
जयपुर. जलदाय मंत्री महेश जोशी और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत की सख्ती के बाद राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल कनेक्शन के काम ने रफ्तार पकड ली है। सोमवार को प्रदेश भर से मिली सूचना के अनुसार प्रदेश के 1001 गांवों में प्रत्येक घर में नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।

drinking water supply
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने बताया कि इसके अलावा 617 गांवों में 90 प्रतिशत,705 गांवों में 80 प्रतिशत और 772 गांवों में 70 प्रतिशत घरों में नल के जरिए पानी पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक 84 लाख जल कनेक्शन का लक्ष्य पूरा करने के लिए रणनीति बदली गई है।
अब जल कनेक्शन की रफ्तार की त्रिस्तरीय समीक्षा की जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव,एमडी और मुख्य अभियंता फील्ड विजिट के साथ ही फील्ड इंजीनियर्स की तकनीकी समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं जिससे जल कनेक्शन जारी करने में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आए।
जल जीवन मिशन अफसरों की लडाई से भी उछूता नहीं रहा है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत और मिशन निदेशक डॉ पृथ्वी के बीच चले विवाद में उलझा रहा। विवाद इतना बढ़ा कि एमडी जेजेएम ने तो मिशन की बैठकों में ही जाना छोड़ दिया था।
मिशन की अब तक की तस्वीर – 35128 गांवों में 9188 मल्टी व सिंगल विलेज पेयजल परियोजनाएं- 9316 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं के तहत 86 लाख 21 हजार से ज्यादा जल कनेक्शन की स्वीकृतियां जारी
– 62 लाख से ज्यादा जल कनेक्शन के लिए निवदाएं जारी- 32 लाख जल कनेक्शन के लिए कार्यादेश जारी – अब तक कुल 53 हजार से ज्यादा प्रशासनिक स्वीकृतियां इन जिलों के इतने गांवों में 100 प्रतिशत कनेक्शन
श्रीगंगानगर 192 नागौर 161 राजसमंद 92 चूरू 81 जयपुर 71 हनुमानगढ़ 62 भीलवाड़ा 40 सीकर 39 जोधपुर 34 बीकानेर 27
अगली खबर