Rajasthan
जलेबी जैसे सींग- सुनहरी पूछ, एक साल में 3000 लीटर दूध, कीमत 60 हजार रुपए

01
मुर्रा भैंस की सबसे प्रसिद्ध नस्ल का मूलस्थान हरियाणा राज्य को माना जाता है. अब यह हरियाणा के हिसार, रोहतक, जींद और पंजाब के पटियाला और नाभा जिलों में भी पाई जाती है. मुर्रा को काला सोना, खुंडी और डेली के नाम से भी जाना जाता है. मुर्रा भैंस प्रतिदिन 18 से 25 लीटर तक दूध देती है, जिसे अब 70 से 80 रुपये प्रति किलो बेचा जाता है. इससे पशुपालकों को अच्छा मुनाफा भी मिल जाता है. एक ब्यात में यह भैंस करीब 2500 लीटर दूध देती है.