जालोर शहर की दीवारें बनीं आकर्षण का केंद्र, विधानसभा के मुख्य सचेतक देख हुए खुश, कही ये बात

Last Updated:March 31, 2025, 13:59 IST
Jalore News: नगर परिषद जालोर द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों के सौंदर्यीकरण के तहत काम कराया जा रहा है. दीवारों पर जगह- जगह राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी चीजों के चित्र कलाकारों द्वारा बनाए जा रहे हैं. वहीं इनका अवल…और पढ़ेंX
जालोर की दीवारों पर की गई कलाकारी
हाइलाइट्स
जालोर की दीवारों पर राजस्थानी संस्कृति से जुड़े चित्र बनाए गएविधानसभा के मुख्य सचेतक ने कलाकारों की तारीफ कीनगर परिषद की पहल से शहर का सौंदर्यीकरण हो रहा है
जालोर:- नगर परिषद जालोर द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों के सौंदर्यीकरण के तहत रेलवे स्टेशन से कॉलेज तिराहे तक की दीवारों को आकर्षक चित्रों से सजाया जा रहा है. इससे शहर को नया स्वरूप मिल रहा है. शहर की दीवारों पर उकेरी गई राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक अब लोगों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का संदेश दे रही है. वहीं पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर की दीवारों पर बनी इन आकर्षक कलाकृतियों और चित्रों का राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने अवलोकन किया है और चित्रकारों की तारीफ की है.
राजस्थानी संस्कृति की दिख रही झलकआपको बता दें, जोधपुर से आए कलाकारों द्वारा बनाई गई ये कलाकृतियां राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति, शिक्षा और खेल जगत से जुड़ी विविधताओं को दर्शाती हैं. दीवारों पर पारंपरिक लोक नृत्य, राजस्थानी वेशभूषा, ऊंट, ग्रामीण जीवन और ऐतिहासिक धरोहरों, लोक नृत्य, लोक वाद्य यंत्र की झलक को खूबसूरती से उकेरा गया है. वहीं इसके बारे में मुख्य सचेतक, जोगेश्वर गर्ग ने कहा, कि इस तरह की चित्रकारी न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ाती है, बल्कि लोगों को अपनी संस्कृति और विरासत से भी जोड़ती है. कलाकारों ने अद्भुत कार्य किया है और मैं इनके प्रयास की सराहना करता हूं.
नगर परिषद करा रही है कार्यआपको बता दें, नगर परिषद जालोर द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों के सौंदर्यीकरण के तहत रेलवे स्टेशन से कॉलेज तिराहे तक की दीवारों को आकर्षक चित्रों से सजाया जा रहा है. इससे शहर को नया स्वरूप मिल रहा है और यह पहल पर्यटकों को भी आकर्षित कर सकती है. यह चित्रकारी बहुत ही सुंदर लग रही है. इससे हमें अपनी परंपरा को और अधिक जानने का अवसर मिला है
शहर वासियों का भी मिल रहा समर्थनशहर की दीवारों पर बनी इन कलाकृतियों को देखने के लिए स्थानीय लोग और विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ये पहल न केवल सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दे रही है, बल्कि लोक संस्कृति को संजोने और नए कलाकारों को प्रेरित करने का भी कार्य कर रही है. जालोर नगर परिषद की इस पहल को शहर वासियों का भी समर्थन मिल रहा है, जिससे शहर का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्वरूप और अधिक निखरता नजर आ रहा और यह अभियान और अधिक प्रभावी होता जा रहा है.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 31, 2025, 13:59 IST
homerajasthan
जालोर शहर की दीवारें बनीं आकर्षण का केंद्र, मुख्य सचेतक ने की तारीफ