Jalore News: जालोर के इस स्कूल में पानी की किल्लत, बच्चों के साथ टीचर भी परेशान, मिडडे मील बना चुनौती
मेघाराम मेघवाल/जालोर. राजस्थान के जालोर जिले के बागोड़ा कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय वेरला की नाडी (राऊता) में दो माह से पेयजल की किल्लत है. इससे को पीने के पानी के लिए आसपास के बेरों पर जाना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, स्कूल में मिड डे मील भी बेरों से पानी लाकर तैयार किया जाता है. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा तीन-चार बार ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है. इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौन धारण किए हुए हैं,
प्रधानाध्यापक देवीचंद ने बताया कि दो माह से जलदाय विभाग की मोटर खराब पड़ी है, लेकिन विभाग के द्वारा ठीक नहीं करवाया जा रहा है. ऐसे में दो माह से टंकी खाली होने और नल में पानी नहीं आने से सभी परेशान है. फिलहाल आसपास के बेरों से पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है.
छात्र-छात्राएं घर से पानी लाने को मजबूर
प्रधानाध्यापक देवीचंद ने बताया कि छात्र-छात्राएं घर से पानी के लेकर आने को मजबूर हैं. पोषाहार बनाने के लिए बेरों से पानी की बाल्टी भरकर लानी पड़ रहा है. इसके बाद बच्चों का पोषाहार बन पाता है. पानी की समस्या को लेकर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल से लेकर एसडीएम व जलदाय विभाग को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन जलदाय विभाग इस ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 10:53 IST