Left traditional farming due to water and planted amla orchard in his fields – News18 हिंदी

कालू राम जाट/दौसा. दौसा के बांसखो के मलयाला की ढाणी में एक किसान ने अपनी 4 बीघा जमीन में परंपरागत खेती के लिए पानी की समस्या को देखते हुए 25 साल पहले आंवले का बगीचा लगाया और अब हर साल 5 लाख रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. किसान ने कम लागत और अच्छा मुनाफा देखते हुए अपनी 4 बीघा जमीन में 250 आंवले के पेड़ लगा दिए. इस बगीचे में किसान को ज्यादा लागत नहीं आई है और फसल में मुनाफा भी अब लाखों में मिल रहा है.
किसान राजाराम मीणा ने बताया कि हमने अपनी 4 बीघा जमीन में आंवले के 250 पेड़ लगाए हैं और मुझे इस बगीचे को लगाए हुए 25 साल हो गए है. जिससे हर साल अच्छी पैदावार हो रही है और मुझे काफी मुनाफा हो रहा है. 1998 में इस बगीचे को लगाया था. रेतीली जमीन होने के कारण पानी की ज्यादा आवश्यकता होने से परंपरागत खेती नहीं हो पा रही थी, तो जमीनी स्तर पर पानी की समस्या होने के कारण मैंने यह बगीचा लगाया. 2 साल बगीचे को तैयार करने में लग गए थे उसके बाद दूसरी साल आंवले बेच दिए, जिससे 3 लाख का मुनाफा हुआ.
हर साल होती है 5 लाख की कमाई
किसान ने बताया कि मुझे आंवले की फसल से अच्छा मुनाफा हो रहा है. हर साल 5 लाख तक की फसल बेच देता हूं. जब मैंने बगीचा लगाया था तब कुल 40 हजार रुपए की लागत आई थी. जिसके बाद आज तक मेरे बगीचे में किसी तरह का कोई खर्च नहीं आया. आज मुझे मेरे आंवले की फसल से अच्छा मुनाफा हो रहा है और हर साल 5 लाख रुपए की फसल बेच देता हूं. इस फसल में अच्छा मुनाफा होता है और पानी की बचत होती है. ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं रहती बार-बार खेतों की जुताई-बुवाई भी नहीं करनी होती है और पैसों की बचत होती है.
.
Tags: Agriculture, Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 14:02 IST