जालोर: दशहरा और दिवाली में लगाना है पटाखों की दुकान, ये है आवेदन की लास्ट डेट
जालौर: राजस्थान के जालोर जिले में वर्ष 2024 में दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों पर पटाखों की अस्थाई बिक्री के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, शुक्रवार निर्धारित की गई है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिवचरण मीना ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आतिशबाजी की अस्थाई दुकानों को विस्फोटक नियम, 2008 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति पत्र जारी किया जाएगा. इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट अधिकृत हैं.
इच्छुक विक्रेताओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, जालोर में जमा करें. आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है. इसके बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर व्यापारी और विक्रेता अपनी दुकानों को खोलने और ग्राहकों को पटाखों की बिक्री करने के लिए आवश्यक सभी औपचारिकताओं का पालन करें.
दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों पर पटाखों की बिक्री की परंपरा हर वर्ष देखने को मिलती है. यह न केवल त्यौहारों की रौनक बढ़ाता है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करता है. अस्थाई दुकानों के माध्यम से व्यापारियों को नए ग्राहक मिलते हैं और वे अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं. ऐसे में सभी लोग समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपने आवेदन तुरंत जमा करें.
सभी के लिए विस्फोटक नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय संचालित करना आवश्यक है ताकि सुरक्षा और कानून का उल्लंघन न हो. सही समय पर आवेदन करने से व्यापारी इस पर्व के दौरान लाभ उठा सकेंगे.
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 21:04 IST