राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता में जालौर की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक जीता, परिवार में खुशी की लहर
जालौर. राजस्थान अपनी पारंपरिक सामाजिक प्रथाओं और समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है, अब खेलों के क्षेत्र में भी अपना दबदबा बना रहा है. जालौर जिले की बेटियां वुशू में अपना जलवा बिखेर रही हैं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर रही हैं. खास बात ये है कि 18 वर्ष से कम उम्र की ये प्रतिभाशाली लड़कियां कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं और गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर जालौर का मान बढ़ा रही हैं.
वीर वीरमदेव आत्मरक्षा केंद्र की दिव्या गोदारा ने बताया कि वो इस एकेडमी में अपने कोच प्रीतम सिंह राठौर के पास वूशु का अभ्यास कर रही हैं, और वो अपने साथ अपने गुरु का सपना और देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. दिव्या ने अब तक प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर बहुत से मेडल प्राप्त किए हैं।
दिव्या गोदारा ने स्वर्ण पदक जीताआत्मरक्षा केंद्र जालौर वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि 18वी जूनियर राज्य स्तरीय बालक बालिका वुशु प्रतियोगिता भीनमाल जालौर जिले में आयोजित हुई.जिसमें आत्मरक्षा केंद्र की दिव्या गोदारा ने स्वर्ण पदक जीता, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दिव्या गोदारा का चयन आगामी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में होगा.
इन प्रतियोगियों को भी मिले पदकहिमानी वैष्णव कांस्य पदक,दुष्यंत राव कांस्य पदक सहित तीन पदक प्राप्त किया, जिसमें स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दिव्या गोदारा का चयन आगामी राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में होगा,तीनों खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया द्वारा माला पहनकर मीठा मुंह करवायालक्ष्मण गोदारा,रामकिशोर गोदारा,रमेश वैष्णव, दमयंती वैष्णव,मंजुला देवी उपस्थित रहे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:11 IST