खेलो इंडिया वुशू प्रतियोगिता में जालोर की बेटियां दिखाएंगी दम, इन खिलाड़ियों का हुआ है चयन, पदक की बढ़ी उम्मीदें

जालोर. जालोर की बेटियां एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने को तैयार है. 3 से 7 अप्रैल तक होने वाली खेलो इंडिया राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिले की 4 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ये खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से जालोर और राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुजरात के गांधीनगर में इंडिया राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता होगी.
जिला वुशू संघ के महासचिव कन्हैया लाल मिश्रा और अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि भारतीय वुशू संघ के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले की 4 प्रतिभाशाली खिलाड़ी राजस्थान टीम का हिस्सा होंगी.
इन खिलाड़ियाें का हुआ है चयन
मित्तल कुमारी- सब जूनियर वर्ग, 27 किलो वजन वर्ग
तनीषा गुर्जर- सब जूनियर वर्ग, 39 किलो वजन वर्ग
खुशी शर्मा- सब जूनियर वर्ग, 48 किलो वजन वर्ग
सुनीता चौधरी- जूनियर वर्ग, 60 किलो भार वर्ग
जालोर की स्वर्ण विजेता है सुनीता चौधरी
हाल ही में सुनीता चौधरी ने सीनियर वर्ग में जालोर के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें फिर से राजस्थान टीम में जगह मिली है. वुशू खेल में उनकी ताकत, फुर्ती और तकनीक से प्रदेश को उनसे पदक की उम्मीदें हैं.
सम्मान समारोह में दी गई विदाई
प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले चारों खिलाड़ियों और उनके कोच दुष्यंत राव का सम्मान किया गया. सुंदेलाव तालाब स्थित आर्य वीर दल की हनुमान व्यायामशाला में एक समारोह आयोजित किया गया, जहां खिलाड़ियों को माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर और पुष्पवर्षा के साथ विदाई दी गई.
उम्मीदों से भरी जालोर की बेटियां
खेल प्रेमियों और परिजनों को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से पदक जीतकर लौटेंगी. जालोर की ये बेटियां जिले और प्रदेश की शान बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. खेल प्रेमियों को इन खिलाड़ियों से पदक की उम्मीदें है. चार खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए चयन किया गया है.