खेलों में जालोर का जलवा, वूशु प्रतियोगिता में जिले का शानदार प्रदर्शन, प्रदेश में मिला चौथा स्थान

जालोर: बीकानेर में 2 से 5 मई तक आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले को प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया. राजस्थान वूशु संघ के तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में जालोर की टीम ने कुल 14 पदक (5 स्वर्ण, 7 रजत और 2 कांस्य) अपने नाम किए.
आराध्या सुंदेशा बनीं टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर…जालोर की बेटी आराध्या सुंदेशा ने बालिका वर्ग में बेहतरीन खेल दिखाते हुए प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) का खिताब जीता. उनके इस सम्मान ने पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है.
जिला वूशु संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि जिला अध्यक्ष शिवदत्त आर्य के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अनुशासन, तकनीक और मेहनत के बल पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी हैं मयंक भादरु, रुद्राक्ष, काव्या गुप्ता, आराध्या सुंदेशा और वैष्णवी सिंहकर्तव्य गुप्ता, सिद्धार्थ गौड़, भानुप्रताप सिंह, प्रिंस जादम, मित्तल कुमारी, आलिया अली और सोनाक्षी सोलंकी ने रजत पदक प्राप्त किए जबकि जयश्री भादरु और सोनाक्षी शर्मा ने कांस्य पदक अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया.
यह उपलब्धि न केवल जिले में वूशु खेल के बढ़ते स्तर का प्रमाण है, बल्कि यहां के खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और अनुशासन का भी परिचायक है. लगातार प्रशिक्षण, सही मार्गदर्शन और जिला वूशु संघ के प्रयासों ने जालोर के खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचाया है. इस शानदार प्रदर्शन ने जिले को प्रदेश भर में गौरवान्वित किया है और यह संकेत भी दिया है कि अब जालोर के युवा खिलाड़ी केवल राज्य तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपना टैलेंट दिखाने को पूरी तरह तैयार हैं. खिलाड़ियों की यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
इस उपलब्धि पर राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, महासचिव ममता वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय कोच राजेश टेलर, दलपतसिंह आर्य, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रशांत सिंह, भरत सिंह गुर्जर सहित जिले के अन्य खेल संगठनों से कुश्ती, तीरंदाजी, पॉवर लिफ्टिंग और एथलेटिक्स संघों के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी.