james anderson breaks muttiah muralitharan and shane warne test records | जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, चकनाचूर किए दिग्गज मुरलीधरन और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Feb 25, 2023 03:49:12 pm
James Anderson Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, इंग्लैंड के 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन ने भी मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं।
जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, चकनाचूर किए दिग्गज मुरलीधरन और शेन वॉर्न के रिकॉर्ड।
James Anderson Records : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट वेलिंगटन में खेला जा रहा है। पहला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड टीम इस मुकाबले में भी काफी मजबूत स्थिति में है। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में दूसरे दिन 485 रन पर पारी की घोषणा की। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 138 रन ही बना सकी है। इस मैच में जहां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 700 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, इंग्लैंड के 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडसन ने भी मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं।