Jammu And Kashmir Anantnag Encounter Colonel Manpreet Singh Major Ashish Dhonack DSP Humayun Bhat Killed In Action | Anantnag Encounter : जहां 1000 कश्मीरी युवाओं की बदली जिंदगी, आतंकी साजिश ने वहीं ले ली कर्नल की जान

Anantnag Encounter Colonel Manpreet Singh Killed In Action : दिन मंगलवार। हर दिन की तरह राष्ट्रीय राइफल 19 के कार्यालय में कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह अपने कार्य में मशगूल थे…
Anantnag Encounter Colonel Manpreet Singh Killed In Action : दिन मंगलवार। हर दिन की तरह राष्ट्रीय राइफल 19 के कार्यालय में कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह अपने कार्य में मशगूल थे कि अचानक उन्हें अपने क्षेत्र में तीन से चार आतंकी के होने की खबर मिली। फिर क्या वह अपने साथ मेजर आशीष धनोच को लेकर निकल पड़े। जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया गया और फिर तलाशी अभियान शुरू हो गया।
मंगलवार को काफी रात हो गई। क्षेत्र को घेर सुरक्षाकर्मी बैठ गए। बुधवार को सूरज की पहली किरण के साथ भारतीय सुरक्षा बलों ने फिर से आतंकियों को घेरना शुरू कर दिया और उनके काफी करीब पहुंचने लगे और फिर खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों ने भी रात में काफी समय मिलने से घने जंगलों के बीच पूरा मोर्चा बना लिया था।
फिर क्या था…।आरआर 19 सीओ कर्नल सिंह और मेजर धनोच ने मोर्चा संभाल लिया। आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन आतंकी सुरक्षित होकर गोलीबारी कर रहे थे। वह ऐसी पोजीशन में बैठे थे जहां से गोली सीधे सेना की टुकड़ी पर आ रही थी। इतना ही नहीं यह आतंकी विभाजित होकर कई जगहों से गोली चला रहे थे।