आ गई विजय सेतुपति 50वीं फिल्म, लक्ष्मी की तलाश में दिखा महाराजा, क्राइम थ्रिलर में विलेन बने अनुराग कश्यप?

मुंबई. विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म ‘महाराजा’ का इंटरेस्टिंग ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. फिल्म को निथिलन समिनाथन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विजय सेतुपति के अलावा बॉलीवुड डायरेक्टर-एक्टर अनुराग कश्यप हैं. यह एक सस्पेंस-थ्रिलर है. फिल्म के पोस्टर आने के बाद से ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई थी. अब ट्रेलर ने लोगों की बेसब्री को बढ़ा दिया है. फिल्म में विजय टाइटल रोल ‘महाराजा’ निभा रहे हैं. महाराजा चेन्नई केके नगर का मामूली सा नाई है.
‘महाराजा’ के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विजय सेतुपति के नाई के किरदार में ईमानदारी से काम करते हैं. लेकिन अचानक से वह लोगों से लक्ष्मी के बारे में पूछना शुरू कर देता है. उसकी लक्ष्मी कहीं खो गई है. यहां तक वह इस लक्ष्मी को ढ़ढने के लिए एफआईआर भी दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन जााता है.
लक्ष्मी को लेकर पूरे ट्रेलर में सस्पेंस है. पुलिस परेशान और कन्फ्यूजन हो जाती है क्योंकि वह उन्हें बताता है कि यह सोना, पैसा, डॉक्यूमेंट या उसकी बहन पत्नी और बच्चा नहीं है. वह एफआईआर भी दर्ज कराता है और लक्ष्मी क्या है, यह बताने के लिए इशारे करता रहता है, लेकिन कोई भी उसकी बात नहीं समझता. उसे पुलिस स्टेशन से बाहर भी निकाल दिया जाता है.
फिर जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, महाराजा जितना शुरुआत में सीधा दिखता है, वैसे-वैसे उतना ही खतरनाक होते जाते है. फिर अचानक से अनुगरा कश्यप को दिखाया जाता है. फिल्म में शायद उनका नेगेटिव रोल है. हालांकि उन्हें ज़्यादातर पीछे से दिखाया जाता है, लेकिन जिस शॉट में उन्हें कैमरे की तरफ़ देखते हुए दिखाया जाता है, उसमें वे ख़तरनाक दिखते हैं.
‘महाराजा’ की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है. फिल्म में ममता मोहनदास, नट्टी (नटराज), भारतीराजा, अभिरामी, सिंगमपुली और कल्कि भी हैं. अनुराग कश्यप और विजये सेतुपति दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए एक्साइटमेंट जाहिर की है.
Tags: Anurag Kashyap, Vijay Sethupathi
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 08:10 IST