बीकानेर में एक और सैनिक की मौत, फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ था घायल, मचा हड़कंप

Last Updated:February 19, 2025, 17:26 IST
बीकानेर में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में घायल हुए सैनिक की 22 दिन इलाज के बाद मौत हो गई. बीते 2 महीनों में 5 मौतें हो चुकी हैं और इससे यहां हड़कंप मचा हुआ है. 16 मध्यम तोपखाना पठानकोट में सिपाही के पद पर तैना…और पढ़ें
बीकानेर में घायल सैनिक की मौत हो गई है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में फील्ड फायरिंग रेंज में घायल सैनिक की मौत।2 महीनों में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 5 मौतें।पारस मोहन वेंकटेश का 22 दिन इलाज के बाद निधन।
बीकानेर. महाजन फील्ड फायरिंग रेज में 28 जनवरी को घायल हुए पारस मोहन वेंकटेश (26) की सूरतगढ़ आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है वे 16 मध्यम तोपखाना पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात थे. वे निशानेबाजी का अभ्यास के दौरान घायल हो गए थे और गोली उनके सिर में लग गई थी. महाजन फील्ड फायरिंग रेज में बीते 2 महीनों में 5 जवानों की मौत हो चुकी है.
जानकारी में बताया गया है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेज में हादसे में घायल एक और सैनिक ने दम तोड़ दिया है. घायल सिपाही पारस मोहन वेंकटेश को आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसके सिर का ऑपरेशन भी किया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. वे आंध्र प्रदेश के पिट्टावानपलम के रहने वाले थे. इस महाजन फील्ड फायरिंग रेज में हादसे लगातार हो रहे हैं.
महाजन पुलिस ने बताया कि सिपाही मोहन वेंकटेश फायरिंग की ट्रेनिंग के लिए यहां आए हुए थे. वे रेंज के पूर्वी कैंप में फायरिंग का अभ्यास करने पहुंचे थे. 28 जनवरी को अभ्यास के दौरान एक गोली उनके सिर पर लगने से वे बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 22 दिनों तक चले इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. इसके दुखद घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है. वे लोग आंध्र प्रदेश से यहां पहुंच रहे हैं और उसके बाद पोस्टमार्टम की स्वीकृति मिलने के बाद महाजन पुलिस की निगरानी में पीएम होगा.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 17:26 IST
homerajasthan
बीकानेर में एक और सैनिक की मौत, फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ था घायल