National

Jammu Kashmir News Wearing Face Masks Mandatory At Public Places In Jammu | Jammu Kashmir: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क हुआ अनिवार्य

प्रदेश में कोरोना के मामलों में उछाल के साथ तीन माह बाद 333 संक्रमित केस सामने आए। कोरोना के अधिकांश मामले स्थानीय स्तर के हैं, यानी सामुदायिक स्तर पर संक्रमण का प्रसार बढ़ रहा है।

जिला जम्मू सर्वाधिक 640 सक्रिय मामलों के साथ कोविड पाबंदियों की ओर बढ़ रहा है। यही नहीं जम्मू के अलावा राजधानी श्रीनगर में भी लगातार संक्रमित मामले मिलने से कोविड उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

BA.5 वैक्सीनेशन से बनी प्रतिरक्षा प्रणाली को दे रहा चकमा, कोरोना वायरस का सबसे बुरा वर्जन

circular.jpg6 जिलों में सख्ती शुरू
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 6 जिलों जम्मू, किश्तवाड़, रामबन, बांदीपोरा, गांदरबल और श्रीनगर में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। यानि इन इलाकों में अब लोग बिना मास्क के नहीं घूम सकेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। जम्मू संभाग में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें

देश में कोरोना के हालात
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के हालातों की बात करें तो 20, 557 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43, 803,619 पहुंच गई।

वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी कुल संख्या 1,45, 654 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18,517 लोग कोरोना से उबरे हैं। अब तक कुल 43, 132,140 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.13 फीसदी है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत है।
रिकवरी रेट राहत देने वाला है। 98.47 फीसदी लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते 40 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें

बूस्टर डोज लगवाने का बदला नियम, अब फ्री में लगेगी बूस्टर डोज

 

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj