Jan Gan-Mana Yatra: 1100 kilometre Journey, Condition Of 18 Assembly Constituencies Of 07 Districts known | जन-गण-मन यात्रा: 1100 किलोमीटर का सफर, 07 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों का जाना हाल

जयपुरPublished: Nov 25, 2023 02:47:00 pm
आज विधानसभा चुनाव का महाकुंभ है। मतदाता अपने वोट के प्रयोग से अगले पांच साल ल के विकास का रोडमैप तय करेंगे। मतदान से पहले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने राज्य में करीब 2300 किलोमीटर की दो चरणों में जन-गण-मन यात्रा करके चुनावी मिजाज जाना।
Rajasthan Assembly Election 2023 : आज विधानसभा चुनाव का महाकुंभ है। मतदाता अपने वोट के प्रयोग से अगले पांच साल ल के विकास का रोडमैप तय करेंगे। मतदान से पहले पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने राज्य में करीब 2300 किलोमीटर की दो चरणों में जन-गण-मन यात्रा करके चुनावी मिजाज जाना। इस दौरान लोगों के मुद्दे व उम्मीदों के साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति और राजनीतिक परिदृश्य के बारे में भी कोठारी ने मतदाताओं से चर्चा की। कोठारी ने दूसरे चरण (15 से 18 नवम्बर तक) में करीब 1100 किमी का सफर तय करके 7 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया।