Traffic policemen stopped for challan, then stolen bike turned out | यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक
जयपुरPublished: Jan 18, 2023 08:39:35 pm
यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ वाहन चोरों को भी पकड़ रही है। इसी कड़ी में अजमेरी गेट स्थित एक वाहन को संदिग्ध आता देख जब उसके वाहन को चैक किया गया तो वह चोरी का निकला। इस पर पुलिस ने सांगानेर थाने के जाब्ते को बुलवाकर बाइक सुपुर्द कर दी।

यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान के लिए रोका, तो चोरी की निकली बाइक
यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ वाहन चोरों को भी पकड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अजमेरी गेट स्थित एक वाहन को संदिग्ध आता देख जब उसके वाहन को चैक किया गया तो वह चोरी का निकला। इस पर पुलिस ने सांगानेर थाने के जाब्ते को बुलवाकर चोरी की गाड़ी को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि अजमेरी गेट पर यातायात संचालन के लिए हैड कांस्टेबल रामधन, सिन्टू लाल, छीतरमल, लालसिंह व होमगार्ड जवान राजवीर सिंह यातायात संचालन कर रहे थे। इस दौरान यादगार तिराहे की ओर से बिना नम्बरी मोटरसाईकल पर दो लड़के बिना हेलमेट आने पर रोका। वाहन सम्बन्धित कागजात मांगे, इस पर चालक दूसरे व्यक्ति से कागजात मंगाने की कहकर चला गया।