‘जानबूझकर टाइट कपड़े पहनकर…’, जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को ऐसी तस्वीरें क्लिक करने से किया मना, खुद बताई वजह
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी. ये मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने पैपराजी कल्चर को लेकर बात की और कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि जिम के बाहर उनकी तस्वीरें क्लिक की जाए. इसके पीछे की वजह का भी उन्होंने खुलासा किया है.
हाल ही में The Lallantop को दिए इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी कपूर ने पैपराजी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘जैसे अभी मेरी फिल्म का प्रमोशन चल रहा है तो पैपराजी को एयरपोर्ट पर मेरी फोटोज क्लिक करने के लिए बुलाया गया था. मैं कहना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी एक बात मानी है. मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि प्लीज मेरे जिम के बाहर आना बंद कर दीजिए. उन्होंने बहुत प्यार से मेरी बात मान ली और अब वो मेरे जिम के बाहर नहीं आते हैं.’