Janmashtami 2023:Read important information before going to Govinddevg | Janmashtami 2023: : गोविंददेवजी मंदिर जाने से पहले पढ़ें जरूरी सूचना, कहीं बाद में न पड़ जाए पछताना

जयपुरPublished: Sep 06, 2023 02:23:04 pm
जन्माष्टमी के मौके पर सवेरे से लेकर देर रात तक करीब पांच लाख से भी ज्यादा भक्त गोविंद देव जी के दर्शन करते हैं।
Janmashtami 2023: : गोविंददेव जी मंदिर जाने से पहले पढ़ें जरूरी सूचना, कहीं बाद में न पड़ जाए पछताना
जयपुर। राजधानी जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाने लगा है। मंदिरों से लेकर घरों में कान्हा के जन्म को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। आज भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी से दो दिवसीय जन्माष्टमी पर्व की शुरुआत हुई। हवाई गर्जनाओं के बीच गुरुवार मध्य रात्रि में कान्हा प्रगटेंगे व जन्माभिषेक होगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में भक्तों को भारतीय परिधान पहनकर आने पर ही एंट्री मिलेगी। मंदिर प्रबंधन की ओर से दर्शनार्थियों से आग्रह किया गया है कि जन्माष्टमी पर गोविंददेवजी के दर्शनों के लिए भारतीय परिधान पहनकर आएं। वहीं श्रदधालु अपने जूते भी जूता घर में खोलकर दर्शनों के लिए आएं।