Religion
Janmashtami Vrat Exact Date rare coincidence like Lord Krishna’s birth time Shankaracharya told when householder keep vrat | Janmashtami Vrat Exat Date: भगवान कृष्ण के जन्म के समय जैसा बना दुर्लभ संयोग, शंकराचार्य ने बताया गृहस्थ कब मनाएं जन्माष्टमी

भोपालPublished: Sep 05, 2023 09:52:38 pm
पिछले काफी समय से हर त्योहार की डेट पर असमंजस की स्थिति बन रही है, रक्षाबंधन के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तिथि भी इससे अलग नहीं है। जन्माष्टमी 6 को मनाएं या 7 सितम्बर को इसको लेकर लोग असमंजस में हैं तो आइये पुरोहितों और शंकराचार्य से जानते हैं क्या है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सही तारीख और शुभ मुहूर्त..
जन्माष्टमी 2023
भोपाल के पंडितों का कहना है कि इस बार अधिकांश तिथियां दोपहर में आकर अगले दिन सूर्योदय तक विद्यमान रह रही है,इसके कारण लोगों में भ्रम बना हुआ है। इनमें से कुछ का कहना है कि आने वाले पर्व में 7 सितम्बर को जन्माष्टमी और 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी मनाना श्रेष्ठ होगा। दूसरी ओर शहर के कुछ पंडितों का कहना है कि जन्माष्टमी का पर्व गृहस्थों को 6 को और सन्यासियों को 7 सितम्बर को मनाना चाहिए।