शादियों के सीजन में बड़ी राहत! कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती

Last Updated:May 01, 2025, 11:55 IST
राजस्थान में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹14 की कटौती की गई है, जिससे अब यह ₹1776 में मिलेगा. घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली.
राजस्थान में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की क़ीमत में 14 रूपए की कटौती की गई हैं।
हाइलाइट्स
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में ₹14 की कटौती हुई.घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.शादी और बाजारों में कॉमर्शियल सिलेंडर की भारी मांग.
अंकित राजपूत/ जयपुर- राजस्थान में एक बार फिर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, जिससे व्यापारियों और बाजार से जुड़े उपभोक्ताओं को राहत मिली है. राज्य की प्रमुख तेल और गैस कंपनियों ने एलपीजी कीमतों की समीक्षा के बाद यह संशोधन किया है.
14 रुपए सस्ता हुआ 19 किलो का सिलेंडरतेल कंपनियों की समीक्षा के बाद 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14 रुपए की कटौती की गई है. पहले यह सिलेंडर 1790 रुपए में मिलता था, अब यह 1776 रुपए में उपलब्ध होगा. यह इस वर्ष चौथी बार है जब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कमी की गई है.
घरेलू सिलेंडर की कीमत यथावतजहां कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में राहत दी गई है, वहीं घरेलू उपयोग वाले गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 856.50 रुपए है. हालांकि बीपीएल और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के तहत सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराया जाता है.
शादी और बाजारों में सबसे ज्यादा डिमांडइस समय राजस्थान में शादी और त्योहारी सीजन चल रहा है, ऐसे में रेस्टोरेंट, होटल, ढाबों, दुकानों और आयोजनों में कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की भारी मांग रहती है. ऐसे में कीमतों में कटौती से इन क्षेत्रों को सीधा लाभ मिलेगा. आमतौर पर कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलो का होता है, जो घरेलू सिलेंडर से आकार में बड़ा और उपयोग में व्यापक होता है.
डिमांड और खपत के अनुसार बदलती हैं कीमतेंकॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती या वृद्धि मुख्य रूप से उपभोक्ता की खपत, डिमांड और उत्पादन पर निर्भर करती है. हर महीने समीक्षा के आधार पर कंपनियां बदलाव करती हैं.
इस साल की कीमतों में बदलाव पर एक नजर
जनवरी 2025- 14.50 रुपए की कटौती
फरवरी 2025- 6 रुपए की कटौती
मार्च 2025- 6 रुपए की बढ़ोतरी
अप्रैल 2025- 50 रुपए की कटौती
अब (मई 2025)- 14 रुपए की कटौती
Location :
Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
शादियों के सीजन में बड़ी राहत! कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती