Jansunwai kendra Sanganer Inauguration What did CM Bhajan Lal Sharma say BJP workers became Happy | सांगानेर में जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन, सीएम भजनलाल ने ऐसा क्या कहा – कार्यकर्ता हुए गदगद
Jansunwai kendra Sanganer Inauguration : राजस्थन के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में जनसुनवाई केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहाकि जो भी यहां अपनी समस्या लेकर आएगा उसकी समस्या का समाधान होगा।
कार्यकर्ताओं की मेहनत की पूरे राजस्थान में चर्चा
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा सांगानेर के कार्यकर्ता ने सांगानेर को पूरे राजस्थान में अलग पहचान दी है। इस विधानसभा में कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से काम किया है, उनके परिश्रम, उनकी मेहनत की पूरे राजस्थान में चर्चा है। कार्यकर्ताओं ने सांगानेर को मजबूती प्रदान की है।
पुरानी पेंशन योजना पर नया अपडेट, राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
कार्यकर्ताओं का मैं आभारी हूं
सीएम भजनलाल ने आगे कहा, ऐसे कार्यकर्ताओं के चरणों में मैं नमन करता हूं। मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को आपने सम्मान दिया और राजस्थान में एक बड़ी जीत दिलाई, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं राजस्थान में जहां भी जाता हूं इसकी चर्चा करता हूं।
अगर समाधान नहीं होता तो हमें बताएं
सीएम भजनलाल ने कहा पार्षद को भी रोजाना 1 घंटे का समय निश्चित करना चाहिए ताकि लोगों की समस्याओं को सुना जा सके। आमजन की समस्याओं को नगर निगम में बताएं अगर वहां समाधान नहीं होता है तो हमें बताएं।
राजस्थान से अयोध्या जाना हुआ आसान, सीएम भजनलाल ने दिए 4 बड़े तोहफे, रामभक्त होंगे खुश
पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए
सीएम भजनलाल ने कहा हमें चिंता करनी है कि पात्र व्यक्ति को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ कैसे मिले। जनसुनवाई केंद्र में छोटे स्तर की समस्या का समाधान मौजूद अधिकारी मौके पर ही कर सकेंगे।
अपना संकल्प पत्र पांच साल से पहले पूरा करेंगे
सीएम भजनलाल ने कहा जनसुनवाई केंद्र में अधिकारियों की पूरी टीम बैठेगी। सांगानेर के तीन से चार कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे। पूर्ववर्ती सरकार ने तो अंत में गारंटी दी थी लेकिन हम हमारे संकल्प पत्र को पांच साल से पहले पूरा करने का काम करेंगे।
Good News : राजस्थान में इस विश्वविद्यालय से एक साथ ले सकेंगे दो डिग्रियां, प्रवेश शुरू चूके न