Rajasthan

January 2025 Exam Calendar: यूपीएससी, एसएससी, यूपी पुलिस भर्ती.. परीक्षाओं के साथ होगी नए साल की शुरुआत

नई दिल्ली (January 2025 Exam Calendar). संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग आदि ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. नए साल यानी 2025 की शुरुआत कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं के साथ होगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और ssc.gov.in पर भर्ती परीक्षा कैलेंडर चेक कर सकते हैं. दिसंबर 2024 में हो रही परीक्षाओं के सरकारी रिजल्ट भी जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे.

देश के सभी राज्यों में विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन सालभर निकलते रहते हैं. ज्यादातर सरकारी नौकरियों में परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होता है. सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा भर्ती परीक्षा से कई महीने पहले से तैयारी शुरू कर देते हैं. जनवरी 2025 में एसएससी सीजीएल टियर 2, यूपीएससी इंटरव्यू, यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट, नैनीताल क्लर्क जैसी कई परीक्षाएं होंगी. देखिए जनवरी 2025 का एग्जाम कैलेंडर (Exam Calendar 2025).

Sarkari Naukri Exam in January: जनवरी 2025 एग्जाम कैलेंडर लिस्टसाल 2024 बीपीएससी परीक्षा के साथ खत्म हो रहा है. इसके अलावा एसएससी, यूपीएससी मेंस समेत कई सरकारी रिजल्ट जारी हो रहे हैं (Sarkari Result 2024). जानिए जनवरी 2025 में कौन-कौन सी परीक्षाएं होंगी.

भर्ती परीक्षा का नामभर्ती परीक्षा तारीखयूपीएससी आरटी परीक्षा (Reserved for UPSC RT/ Examination)11 जनवरी 2025यूपीएससी ग्रेड बी एलडीसीई ( UPSC Grade-B LDCE, 2024)11 जनवरी 2025कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (SSC CGL Tier II)18, 19 और 20 जनवरी 2025यूपी पुलिस कांस्टेबल PET और DVदिसंबर 2024/ जनवरी 2025नैनीताल बैंक कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट (Clerk) भर्ती परीक्षाजनवरी 2025 (प्रस्तावित)आरपीएससी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा19 जनवरी 2025यूपीएससी इंटरव्यू 2024जनवरी 2025 (डेट का इंतजार है)

यह भी पढ़ें- आ गया UPSC रिजल्ट, सरकारी नौकरी के लिए मार्कशीट पर जानिए लेटेस्ट अपडेट

Board Exams 2025: देशभर में होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएंसीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE), यूपी (UP Board Exam), एमपी, बिहार समेत कई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध ज्यादातर स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी 2025 में होगी. 2025 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपने-अपने बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड, सैंपल पेपर आदि से जुड़े नोटिफिकेशंस चेक कर लेने चाहिए. ज्यादातर बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें- न किताबें, न कोचिंग, न इंटरनेट.. गरीब किसान के बेटे ने कैसे पास की नीट परीक्षा

Tags: Competitive exams, Rpsc, UP Police Exam, UPSC

FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:18 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj