Japan earthquake death toll climbs to 100 | जापान में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 100, घायलों की संख्या हुई 450 और अभी भी 211 लोग लापता
नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2024 11:10:22 am
Japan Earthquake: जापान में भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुई और कई लोग अभी भी लापता हैं।
Japan earthquake damage
जापान (Japan) में नया साल भूकंप लेकर आया और वो भी 155 भूकंप। जापान में पहला भूकंप 7.6 तीव्रता का रहा। पहले आई रिपोर्ट में इसे 7.4 तीव्रता का बताया गया था और बाद में 7.5 तीव्रता का। यह भूकंप जापान में इशिकावा (Ishikawa) के अनामिज़ु (Anamizu) से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही और सबसे असरदार भूकंप यही रहा। उसके बाद भूकंपों का सिलसिला शुरू हो गया और एक ही दिन में 155 भूकंप आए। इससे कई घरों, दुकानों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई सड़कों में दरारें आ गई। कई हज़ार घरों की बिजली गुल हो गई है। कई हज़ार घरों में पानी की समस्या हो गई। भूकंप की वजह से सुनामी का खतरा भी पैदा हो गया था और कुछ जगहों पर लहरों में तेज़ी भी देखी गई। इस वजह से लाखों लोगों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण ली। पर भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है।