World
Japan earthquake death toll rises to 48 | जापान में भूकंप से अब तक 48 लोगों की मौत
Japan Earthquake: जापान में भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 48 हो गया है।
जापान (Japan) में नए साल की शुरुआत भूकंप के साथ हुई और वो भी 1 या 2 नहीं, बल्कि 155 भूकंप। जापान में एक ही दिन में 155 भूकंप आए जो एक रिकॉर्ड है। जापान में पहला भूकंप 7.6 तीव्रता का रहा। पहले आई रिपोर्ट में इसे 7.4 तीव्रता का बताया गया था और बाद में 7.5 तीव्रता का। बाद में इसके 7.6 तीव्रता के होने की पुष्टि हुई। यह भूकंप जापान में इशिकावा (Ishikawa) के अनामिज़ु (Anamizu) से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। उसके बाद तो जैसे भूकंपों का सिलसिला शुरू हो गया और एक के बाद एक 155 भूकंपों ने जापान को दहला दिया। इससे जान और माल दोनों का ही नुकसान हुआ।