Japan Tsunami Alert: जापान के इवाते में 6.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट जारी

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 09, 2025, 15:20 IST
Japan Tsunami Warning: अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक जापान के उत्तरी तट पर 6.7 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इसके तुरंत बाद इवाते प्रांत में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.
जापान में सुनामी अलर्ट.
Japan Tsunami Warning: एशियाई देश जापान के उत्तरी तट पर रविवार दोपहर एक 6.7 तीव्रता का भूकंप मसहूस किया गया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक इसकी तीव्रता 6.8 रही, जिसके बाद समुद्र तटों पर हलचल मच गई और इवाते प्रांत के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. यह भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक शाम 5 बजकर 3 मिनट पर इवाते के पास समुद्र में आया. इसके बाद जापान मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस भूकंप से एक मीटर (करीब तीन फीट) ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं.
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे तटीय इलाकों से दूर रहें, क्योंकि सुनामी की लहरें तुरंत पहुंच सकती हैं. जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर NHK ने बताया कि समुद्र में छोटी सुनामी लहरें पहले ही दर्ज की जा चुकी हैं. हालांकि शुरुआती लाइव वीडियो में समुद्र अपेक्षाकृत शांत दिखाई दे रहा था, लेकिन बाद में लहरें बढ़ने की आशंका बढ़ने लगी.
यह इलाका भूकंपों को लेकर बेहद संवेदनशील माना जाता है, क्योंकि 2011 में आए 9.0 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप और सुनामी ने यहां भारी तबाही मचाई थी. उस हादसे में करीब 18,500 लोग मारे गए या लापता हुए थे और फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में भी गंभीर रेडिएशन का खतरा पैदा हो गया था. इसे जापान में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे बड़ी आपदा कहा गया.
आपको बता दे कि जापान दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय देशों में से एक है. यह ‘रिंग ऑफ फायर’ नाम के इलाके पर में स्थित है, जहां भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां आम हैं. लगभग 12.5 करोड़ आबादी वाला जापान हर साल करीब 1,500 भूकंप झेलता है, जिनमें से ज्यादातर हल्के होते हैं.
Prateeti Pandey
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
First Published :
November 09, 2025, 15:20 IST
homeworld
जापान में 6.7 मैग्नीट्यड का भूकंप, जारी हुई सुनामी की वॉर्निंग



