आधी रात को हिली जापान की धरती, 6 तीव्रता के भूकंप ने खोली नींद

Last Updated:October 25, 2025, 01:22 IST
जापान के होक्काइडो में भूकंप की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र 6 मील से भी ज्यादा गहरा था।
जापान में भूकंप
टोक्यो: जापान में आधी रात को अचानक धरती हिली है. जापान के दूसरे सबसे बड़े द्वीप होक्काइडो में भूकंप आया है, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गई है. रॉयटर्स ने जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के हवाले से इस भूकंप को लेकर डिटेल्स जारी की है. जिसमें बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर यानी करीब 6.21 मील गहरा था. इस दौरान किसी के हताहत होने या कुछ नुकसान होने की खबर नहीं है और ना ही सुनामी को लेकर किसी तरह की कोई वॉर्निंग जारी की गई है.
बता दें कि पूरा देश एक बेहद सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में है, और उनके पास दुनिया का सबसे घना भूकंपीय नेटवर्क है, यही कारण है कि यहां पर कई भूकंप रिकॉर्ड दर्ज होते हैं. बार-बार भूकंप की घटनाओं के देखते हुए जापान में हाईटेक व्यवस्थओं के साथ- साथ कठोर बिल्डिंग कोड भी लागू किए गए गंकिए हैं. जिसमें भूकंप के असर को कम करने वाली भूकंप-रोधी इमारतें और वॉर्निंग अलॉर्म्स शामिल है.
जापान की भूगोलीय अवस्था की वजह से यहां पर भूकंप की फ्रीक्वेंसी बहुत ज्यादा है. ये देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो टेक्टोनिक प्लेट्स का जंक्शन है, यहां पर 4 टेक्टोनिक प्लेट्स जब आपस में टकराती हैं तब धरती में कंपन की स्थित पैदा होती है. यही भूकंप आने का कारण बनता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान में एक साल में लगभग 1,500 बार भूकंप आते हैं, यानी हर दिन 2-3 भूकंप की स्थित पैदा होती है. भूकंप के अलावा जापान ज्वालामुखी सक्रिय क्षेत्र भी है.
First Published :
October 25, 2025, 00:24 IST
homeworld
आधी रात को हिली जापान की धरती, 6 तीव्रता के भूकंप ने खोली नींद



